''मैंने सच्चे मन से रिश्ता शुरू किया था..इमरान खान ने बताई EX वाइफ से अलग होने की वजह, कहा- हमारे रिश्ते में कई समस्याएं थीं..
Sunday, Apr 13, 2025-11:53 AM (IST)

मुंबई. सुपरस्टाटर आमिर खान के भांजे व एक्टर इमरान खान कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों वह अपने बॉलीवुड में कमबैक को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इससे पहले इमरान ने अपनी एक्स वाइफ अवंतिका मलिक से अलग होने की वजह बताकर हर किसी को हैरान कर दिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि उनके रिश्ते में कई समस्याएं थीं, जिसकी वजह से वे एक-दूसरे को बेहतर जिंदगी बनाने में मदद नहीं कर पाए। इमरान ने कहा कि उन्होंने 19 साल की उम्र में अवंतिका के साथ सच्चे मन से रिश्ता शुरू किया था। लेकिन कम उम्र में बने रिश्तों में कई बार दोनों लोग एक साथ आगे नहीं बढ़ पाते।
इमरान ने अपनी बेटी इमारा के साथ बहुत करीबी रिश्ता बनाया है। वे चाहते हैं कि उनकी बेटी हमेशा सुरक्षित महसूस करे। इमरान ने बताया कि सोने से पहले के कुछ खास पलों में इमारा उनके साथ अपनी भावनाएं शेयर करती हैं। यह पल उनके लिए बहुत कीमती हैं।
2011 में की थी अवंतिका से शादी
बता दें, इमरान खान ने 2011 में अवंतिका से शादी की थी और साल 2014 में उन्होंने बेटी इमारा का स्वागत किया था, लेकिन शादी के 9 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।
लेखा को कर रहे हैं डेट
अवंतिका से तलाक के बाद अब इमरान लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर पार्टीज में एक साथ देखा जाता है, उनकी केमिस्ट्री लोगों का ध्यान खींचती है