फ्लोरल शरारा सूट में हिना खान का फोटोशूट, दुपट्टे को लहराते हुए एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने दिए दिलकश पोज
Tuesday, Apr 19, 2022-11:15 AM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब देखी जा रही हैं।
लुक की बात करें तो हिना फ्लोरल शरारा सूट में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया हुआ है। मिनिमल मेकअप और लो बन से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में हिना बेहद खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस दुपट्टे को लहराते हुए कैमरे के सामने पोज दे रही है। हिना की इन तस्वीरों पर फैंस फिदा हो गए हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब प्यार दे रहे हैं।
काम की बात करें तो हिना खान को आखिरी शाहीर शेख के साथ 'मोहब्बत है' और अंगद बेदी के साथ 'मैं भी बर्बाद हूं' म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। इन म्यूजिक वीडियोज को लोगों ने खूब पसंद किया था।