वेकेशन से सामने आई अभिषेक-ऐश्वर्या की तस्वीर, पति के क्लोज होकर फैन संग पोज देती दिखीं ''मिसेज बच्चन''
Wednesday, Dec 31, 2025-04:10 PM (IST)
मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन लंबे समय से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और चर्चित कपल्स में गिने जाते रहे हैं। दोनों जब भी साथ नजर आते हैं, फैंस के बीच उत्साह देखने लायक होता है। हालांकि, बीते कई महीनों में उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें भी सामने आईं, लेकिन साल के अंत में कपल ने एक बार साबित कर दिया कि वे दोनों साथ हैं। ऐश्वर्या-अभिषेक की तस्वीर देख उनके फैंस फिर से खुश हो गए हैं।
वेकेशन पर साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक एक फैन के साथ नजर आ रहे हैं। यह फोटो किसी कैफे की बताई जा रही है, जहां दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तस्वीर न्यूयॉर्क की है, जहां दोनों वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस ट्रिप पर उनकी बेटी आराध्या भी साथ हैं, हालांकि वह इस तस्वीर में नजर नहीं आ रही हैं। कुछ दिन पहले कपल को बेटी के साथ एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से उनके वेकेशन की चर्चाएं शुरू हो गई थीं।
शादी से लेकर परिवार तक का सफर
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को मुंबई में बच्चन परिवार के घर ‘प्रतीक्षा’ में हुई थी। यह शादी बेहद निजी रखी गई थी और इसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। दोनों ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे। फिर साल 2011 में दोनों के घर बेटी आराध्या का स्वागत किया, जिसने उनकी जिंदगी को और भी खास बना दिया।
कैसे उड़ीं तलाक की अफवाहें?
ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर तलाक की अफवाहें कभी भी आधिकारिक तौर पर सच साबित नहीं हुईं, लेकिन 2024 के आसपास सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में इस तरह की चर्चाएं तेज हो गई थीं। इसकी वजह यह रही कि कुछ मौकों पर दोनों को अलग-अलग इवेंट्स में देखा गया, जिसे लोगों ने गलत तरीके से जोड़ना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट, वीडियो और भ्रामक दावों ने भी इन अटकलों को हवा दी। हालांकि अभिषेक बच्चन ने इन खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। समय-समय पर दोनों को पारिवारिक कार्यक्रमों, फंक्शन्स और बेटी से जुड़े आयोजनों में साथ देखा गया, जिससे साफ हो गया कि तलाक की बातें महज अफवाहें थीं।
