RIP: सिनेमा जगत से आई बुरी खबर, दिग्गज डायरेक्टर का 97 की उम्र में निधन
Tuesday, Jan 23, 2024-12:47 PM (IST)
लंदन: हाॅलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि हाॅलीवुड के फेमस डायरेक्टर नॉर्मन ज्विसन अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका निधन 97 की उम्र में निधन हो गया। इस खबर के आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
निर्देशक के करीबी ने इस बात की जानकारी बीते दिन यानी सोमवार को दी। खबरों के अनुसार निर्देशक का निधन बढ़ती उम्र के दौरान होने वाली लंबी बीमारी के कारण हुआ। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि मौत क्यों हुई।
नॉर्मन ने अपने करियर में कई अलग-अलग क्षेत्रों जैसे रोमांस, कॉमेडी, संगीत और सामाजिक मुद्दों से निपटने वाली फिल्म में काम किया।डायरेक्टर को ‘इन द हीट ऑफ द नाइट’ और ‘मूनस्ट्रक’ के लिए ऑस्कर अवार्ड से नवाजा जा चुका है।डायरेक्टर ने अपने बेहतरीन काम से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। नॉर्मन को एक बार नहीं बल्कि 3 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।