पिछले साल कंतारा, इस साल महावतार नरसिम्हा : गणपति पंडालों में दिख रही होम्बले फिल्म्स की धूम
Tuesday, Aug 26, 2025-04:48 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस बनकर सामने आया है। इसे खास तौर पर बेहतरीन फिल्मों को सपोर्ट करने के लिए पहचाना जाता है, जो आगे चलकर सांस्कृतिक प्रतीक बन जाती हैं। बीते कुछ सालों में इस बैनर ने कुछ बड़ी ब्लॉकबस्टर दी हैं, जो पूरे भारत के सिनेमाघरों में राज कर रही हैं। सबसे पहले बैनर ने लोककथा कंतारा लाई जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई अपने नाम की बल्कि लोगों के बीच बहुत पसंद की गई। वहीं, इस साल, होम्बले फिल्म्स ने पौराणिक कहानी महावतार नरसिम्हा लाई, जिसने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ सबसे बड़ी भारतीय एनिमेशन फिल्म बनने का दर्जा हासिल किया।
इन फिल्मों के चारों तरफ का उत्साह सोच से परे रहा है। इन फिल्मों का जादू सिनेमा हॉल तक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों तक देखने मिला है। जैसे कि पिछले साल के गणेश चतुर्थी के मौके पर एक पंडाल में गणपति जी की मूर्ति अपने लुक के कारण वायरल हुई थी। दरअसल, भगवान की मूर्ति को भूतकोला पोशाक में सजाया गया था, जो कंतारा की लोकप्रियता को पूरी तरह दिखा रहा था। ऐसे में इस साल भी गणेश उत्सव के मौके पर हर तरफ सिनेमा का असर देखने को मिल रहा है। एक बड़े पंडाल में गणपति जी की मूर्ति के साथ विशाल महाअवतार नरसिम्हा की प्रतिमा भी सजाई गई है। इससे यह साफ हो जाता है कि होम्बले की कहानियों का दर्शकों पर कितना गहरा असर है। यह फिल्में सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी आगे बढ़कर धर्म, त्योहार और लोगों के दिलों तक पहुँच रही हैं।
होम्बले फिल्म्स आज भारतीय सिनेमा का सबसे ताकतवर प्रोडक्शन हाउस बन चुका है, जिसने कई बड़े पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर दिए हैं। बड़ी फिल्मों के लिए मशहूर इस स्टूडियो ने बेहतरीन कलाकारों, जाने माने तकनीशियनों, दमदार बैकग्राउंड म्यूज़िक और जबरदस्त कहानियों को एक साथ लाकर दर्शकों को अलग तरह का अनुभव दिया है। KGF: चैप्टर 1 और 2, कंतारा और सलार: पार्ट 1 – सीज़फायर जैसी दमदार फिल्मों के साथ होम्बले फिल्म्स ने हर बार साबित किया है कि वह भारतीय सिनेमा में सफलता की परिभाषा बदल रहा है।
KGF फ्रेंचाइज़, होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। यश स्टारर इस फिल्म को प्रशांत नील ने बनाया है। पहले ही रिलीज हो चुकी KGF: चैप्टर 1 और चैप्टर 2 ने मिलकर लगभग ₹1500 करोड़ की कमाई की है, जिससे यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ्रेंचाइज़ में से एक बन चुकी है।
दिलों पर राज करती आ रही होम्बले फिल्म्स के पास दर्शकों के लिए मज़ेदार लाइनअप है। जिसमें 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने वाली कंतारा: चैप्टर 1 है, इसके साथ ही सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्व भी आने वाले दिनों में एंटरटेन करने वाली है। हाल ही की बात करें तो होम्बले फिल्म्स ने ऋतिक रोशन के साथ अपनी नई फिल्म का भी ऐलान किया है।