Honey Singh ने ऑस्ट्रेलिया में बहन को दिया सरप्राइज, वीडियो में दिखे भाई-बहन का दिल छूने वाले पल

Wednesday, Sep 04, 2024-03:31 PM (IST)

मुंबई: एक समय ऐसा था जब पंजाबी सिंगर और रैपर Yo Yo Honey Singh की गानों की धुनें पार्टी और बॉलीवुड फिल्मों की जान मानी जाती थीं। हाल ही में हनी सिंह कई मीडिया इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासों के लिए सुर्खियों में हैं।

PunjabKesari

इन सब के बीच अब हनी सिंह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपनी बहन स्नेहा से मिलने पहुंचे, और उनकी यह सरप्राइज विजिट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस प्यारे पल का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में हनी अपनी बहन के घर पहुंचते हैं, बेल बजाते हैं, और जैसे ही दरवाजा खुलता है, स्नेहा की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वह भागकर अपने भाई से मिलती है और गले लग जाती है। इस भाई-बहन के प्यार से भरे इस वीडियो को देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।

PunjabKesari

वहीं वीडियो के कैप्शन में हनी सिंह ने लिखा है कि यह उनकी बहन स्नेहा से एक साल बाद मुलाकात है। स्नेहा ने 2021 में दिल्ली के बिजनेस मैन निखिल शर्मा से शादी की थी और इसके बाद मेलबर्न शिफ्ट हो गईं। हनी सिंह ने अपनी एक्स-वाइफ शालिनी तलवार के साथ बहन की शादी अटेंड की थी।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

इस इमोशनल मिलन ने साबित कर दिया कि भले ही दूरियां कितनी भी हों, भाई-बहन का प्यार हमेशा अटूट रहता है।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News