फिल्म ''Housefull- 4'' की हुई घोषणा, जानें कब होगी रिलीज

Friday, Oct 27, 2017-01:18 PM (IST)

मुंबई: फिल्म 'गोलमाल अगेन' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। इसकी सफलता के बाद रोहित शेट्टी अब ‘हाउसफुल’ सीरीज की चौथा पार्ट लेकर आने की तैयारी में हैं।  साजिद नाडीयाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म को लेकर नाडीयाडवाला एंड ग्रैंडसंस ने अपने ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

PunjabKesari

बता दें कि 'हाउसफुल 4' 2019 की दीवाली पर रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साजिद नाडियावाला ने अक्षय कुमार की मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म की अगली थीम 'पुनर्जन्‍म' पर आधारित होने की घोषणा की है। हालांकि फिल्म की स्टार कास्ट अभी घोषित नहीं की गई है। अक्षय कुमार ने हाउसफुल सीरिज की तीनों फिल्मों में काम किया है और उनके बिना 'हाउसफुल 4' की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

PunjabKesari

इससे पहले सलमान खान ने अपने फैन्स को अगले से अगले साल की ईद के लिए अपना तोहफा देने का तय कर दिया है। हाल ही में सलमान खान की फिल्‍म 'भारत' की रिलीज डेट अनाउंस हुई, जो 2019 में ईद पर रिलीज होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News