शाहरुख खान की KKR से हर साल कितनी होती है कमाई? रकम जानकर उड़ जाएंगे होश
Saturday, Mar 22, 2025-03:07 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : IPL 2025 का आज से शुरुआत हो रही है। इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा और यह मैच इडन गार्डन्स में आयोजित होगा, जहां KKR के Co-Owner शाहरुख खान अपनी टीम को चियर करने के लिए जरूर मौजूद रहेंगे।
शाहरुख खान की IPL से शानदार कमाई
शाहरुख खान बॉलीवुड के बाद IPL से भी शानदार कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान अपनी टीम KKR से हर साल 250 से 270 करोड़ रुपये कमाते हैं। यह कमाई मुख्य रूप से टीवी प्रसारण, स्पॉन्सरशिप, ब्रांड एंडोर्समेंट, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस, BCCI के इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी से होती है।
टीम के खर्चे और शाहरुख की हिस्सेदारी
हर साल शाहरुख खान अपनी टीम पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च करते हैं। यह खर्च टीम के खिलाड़ियों की खरीदारी से लेकर मैनेजमेंट तक होता है। इसके बावजूद, KKR हर साल 150 करोड़ रुपये की कमाई करती है। शाहरुख खान की टीम में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिससे वह लगभग 70-80 करोड़ रुपये हर साल कमाते हैं।
जूही चावला और जय मेहता के साथ शाहरुख की साझेदारी
KKR में शाहरुख खान की पार्टनर्स जूही चावला और उनके पति जय मेहता हैं। तीनों को अक्सर एक साथ मैच के दौरान देखा जाता है और वे अपनी टीम के लिए पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। IPL के इस सीजन में भी शाहरुख खान की नजरें अपनी टीम की जीत पर हैं और वह इस बार भी अपनी टीम के लिए उम्मीदें लगाए बैठे हैं।