छाती पर सजी मोहब्बत की तस्वीर: पति पराग ने हमेशा के लिए दिल में बसाई शेफाली, सीने में गुदवाया दिवंगत पत्नी का टैटू
Sunday, Aug 17, 2025-03:26 PM (IST)

मुंबई. एक्टर पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की याद को हमेशा के लिए अमर करने के लिए एक भावुक कदम उठाया है। उन्होंने न सिर्फ एक फाउंडेशन की शुरुआत की है, बल्कि एक यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है, जहां वह एक विशेष पॉडकास्ट के माध्यम से अपने और शेफाली के जीवन के कुछ अनकहे पल शेयर करेंगे। इतना ही नहीं,पराग ने शेफाली की तस्वीर का टैटू बनवाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सीने में गुदवाया दिवंगत पत्नी का टैटू
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला की तस्वीर को अपने सीने पर टैटू के रूप में गुदवाया है। यह वही तस्वीर है जिसे उन्होंने पहले से अपने घर के ड्राइंग रूम में फ्रेम कर रखा है और अक्सर सोशल मीडिया पर उसी के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं।
इस इमोशनल वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग पराग के प्रति गहरी संवेदना और सम्मान जता रहे हैं। फैंस ने उनके इस समर्पण को ‘सच्चे प्यार की मिसाल’ बताया है और शेफाली की आत्मा की शांति के लिए दुआएं की हैं।
शेफाली जरीवाला के नाम से फाउंडेशन की स्थापना
बता दें, पराग त्यागी ने ‘राइज़ फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमेन एम्पावरमेंट’ नाम से एक सामाजिक संस्था की शुरुआत की है। इस फाउंडेशन का उद्देश्य है— लड़कियों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना। यह फाउंडेशन शेफाली की सोच और उनके अधूरे सपनों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यूट्यूब चैनल पर पहले पॉडकास्ट में करेंगे अहम खुलासे
इसके साथ ही पराग ने एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है जिसका नाम रखा गया है – ‘सिम्बा शेफाली पराग त्यागी’। इस चैनल पर वह अपना पहला पॉडकास्ट लेकर आएंगे, जिसमें 27 जून 2025 की उस रात के बारे में विस्तार से बात करेंगे जब शेफाली का निधन हुआ। पराग का कहना है कि वह इस माध्यम से अपने दिल की बात लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और शेफाली के अंतिम पलों से जुड़ी सच्चाई भी सामने लाना चाहते हैं।
शेफाली और पराग का रिश्ता
शेफाली और पराग की मुलाकात 2010 में हुई थी। दोनों ने चार साल साथ बिताने के बाद 2014 में शादी कर ली थी। यह जोड़ी टेलीविजन इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। लेकिन अफसोस 27 जून, 2025 को शेफाली का निधन होने से उनकी जोड़ी टूट गई और पराग अक्सर उन्हें यादकर इमोशनल हो जाते हैं।