41वें बर्थडे पर नयनतारा को मिला लग्जरी गिफ्ट, पति विग्नेश ने लेडीलव को गिफ्ट की 10 करोड़ की Rolls Royce Black Badge
Thursday, Nov 20, 2025-03:29 PM (IST)
मुंबई. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकी एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल ही में अपना 41वां बर्थडे मनाया। 18 नवंबर को नयनतारा को सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिलीं, जिससे एक्ट्रेस का दिल प्यार से भर गया। वहीं, नयनतारा की खुशी का ठिकाना उस वक्त और नहीं रहा, जब उनके पति विग्नेश शिवन ने उन्हें जन्मदिन पर लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की। इस महंगे तोहफे के साथ नयनतारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

दरअसल, विग्नेश ने अपने प्यार नयनतारा को उसके जन्मदिन पर रॉल्स-रॉयस ब्लैक बैज स्पेक्ट्रे कार गिफ्ट की, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। इस लग्जरी तोहफे के साथ अपनी पत्नी की तस्वीरें शेयर करते हुए विग्नेश ने कैप्शन में लिखा-येन्नम पोल वाज़काई. हैप्पी बर्थडे मेरी उयिर @nayanthara
तुम्हें सच में, पागलपन से, गहराई से प्यार करता हूं। मेरी अज़गी तुमसे प्यार करता हूं। तुम्हारे उयिर, उलग, बड़े उयिर, तुम्हारे सभी प्यारे लोगों की तरफ़ से एक भरे हुए दिल और प्यार से भरी ज़िंदगी के साथ ब्रह्मांड और भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कि उन्होंने हमें हमेशा सबसे अच्छे पल दिए। सिर्फ बहुत सारे प्यार, अटूट पॉजिटिविटी और प्योर गुड विल से भरे हुए।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नयनतारा और विग्नेश रॉल्स-रॉयस ब्लैक बैज स्पेक्ट्रे कार के पास खड़े हैं और उनके जुड़वां बेटे कार के बोनट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस की खुशी देखते ही बन रही है।

मालूम हो ये पहली बार नहीं है, जब विग्नेश ने पत्नी नयनतारा को लग्जरी गिफ्ट दिया हो। इससे पहले साल 2023 में विग्नेश ने एक्ट्रेस को 3 करोड़ की मर्सिडीज मेबैक गिफ्ट की थी और उसके बाद उन्होंने 5 करोड़ की मर्सिडीज-बेंज मेबैक GLS 600 भी गिफ्ट की थी।
बता दें, नयनतारा और विग्नेश ने साल 2022 में शादी रचाई थी। फिर उसी साल कपल ने सरोगेसी के जरिए दो बेटों का स्वागत किया।
