''ऐसे कलाकार के साथ काम नहीं करूंगी जो ड्रग्स लेता..सेट पर एक्टर की हरकत से तंग आईं साउथ एक्ट्रेस ने लिया बड़ा फैसला
Wednesday, Apr 16, 2025-04:27 PM (IST)

मुंबई. फिल्म की शूटिंग के दौरान कई एक्ट्रेसेस को कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता है। अब तक कई एक्ट्रेसेस शूटिंग सेट पर अपने साथ हुए दुर्व्यव्हार का खुलासा कर सुर्खियों में चुकी हैं। इसी कड़ी में अब हाल ही में मलयालम एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने सेट पर हुए गलत व्यवहार के बारे में बात की और इसके साथ ही बड़ा ऐलान भी किया।
हाल ही में एक कार्यक्रम में विंसी अलोशियस ने कहा कि अगर उन्हें पता चलेगा कि कोई सह-कलाकार ड्रग लेता है तो वह फिल्मों में काम नहीं करेंगी। एलोशियस ने कहा कि उन्होंने यह फैसला पिछली फिल्म के दौरान एक पुरुष एक्टर के साथ हुए एक अनुभव की वजह से लिया है।
विंसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पष्टीकरण पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने उन घटनाओं का जिक्र किया जिसने उन्हें परेशान किया। किसी का नाम लिए बिना एक्ट्रेस ने कहा कि ड्रग लेने के बाद उन्होंने फिल्म के सेट पर महिला सहकर्मी के साथ "बहुत असहज" व्यवहार किया था।
विंसी अलोशियस ने कहा, 'व्यक्तिगत जीवन में ड्रग्स का इस्तेमाल करना या न करना अलग बात है। लेकिन जब इसका इस्तेमाल फिल्म के सेट पर किया जाता है और यह दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है, तो ऐसे लोगों के साथ काम करना आसान नहीं होता। मुझे ऐसे लोगों के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।'
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उन लोगों की भी आलोचना की जिन्होंने इस तरह के फैसले की घोषणा करने पर उनके सोशल मीडिया हैंडल पर नकारात्मक टिप्पणियां पोस्ट कीं।