पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी पर छिड़ा विवाद तो सुष्मिता बोलीं-हर कलाकार को मौका मिले चाहे वह कहीं से भी हो
Sunday, Apr 13, 2025-05:12 PM (IST)

मुंबई. पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान एक बार फिर से बॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। वे जल्द ही फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के जरिए हिंदी सिनेमा में कमबैक करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। एक्टर की वापसी को लेकर जहां उनके कई फैंस बेहद उत्साहित हैं, वहीं कुछ राजनीतिक दल इस पर नाराजगी जता रहे हैं। इन सब के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने फवाद खान का सपोर्ट किया है।
फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर उठे विवाद
दरअसल, फिल्म की घोषणा होते ही कुछ राजनीतिक दलों ने पाकिस्तानी कलाकारों की भारत में वापसी पर विरोध जताया है। उनका कहना है कि 2016 में उरी हमले के बाद जो भावनाएं थीं, वे आज भी वैसी ही हैं, और पाकिस्तान के कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
विशेषकर महाराष्ट्र के कुछ संगठनों ने विरोध करते हुए कहा है कि वे राज्य में इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे। उनका तर्क है कि देश की सुरक्षा और शहीदों के सम्मान के चलते ऐसे कलाकारों का भारत में स्वागत नहीं होना चाहिए।
सुष्मिता सेन का स्पष्ट जवाब
इस पूरे मुद्दे पर जब पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने बेहद स्पष्ट जवाब दिया और कहा- "मुझे पूरी तरह से विश्वास है कि कला और रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं होती। हम एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं जहां आज़ादी से सोचने और रचने की ताक़त मिलती है। मैं चाहती हूं कि हर कलाकार को उसके टैलेंट के आधार पर मौके मिलें – चाहे वह कहीं से भी हो।"
सुष्मिता पाकिस्तानी फिल्म में काम करेंगी सुष्मिता ?
जब सुष्मिता से पूछा गया कि अगर उन्हें किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करने का मौका मिले तो क्या वह स्वीकार करेंगी, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया- "मैं हमेशा वही फिल्म करूंगी जो अच्छी हो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां से आती है। एक अच्छी स्क्रिप्ट और सार्थक किरदार मेरे लिए ज्यादा मायने रखते हैं।"
फिल्म 'अबीर गुलाल' की डिटेल्स
बता दें, ‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है। फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज़ हो चुका है और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है। इसमें फवाद के साथ वाणी कपूर और ‘जवान’ फेम रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।