''तुम्हें देख लूंगा मैं..बादशाह पर आग बबूला हुए हनी सिंह, बीमारी का मजाक उड़ाने को लेकर बोले-पिछले 10 साल से उल्टा-सीधा बोलता रहा
Friday, Dec 27, 2024-02:23 PM (IST)
मुंबई. 'डीजे वाले बाबू' और 'लड़की पागल है' सॉन्ग फेम रैपर और सिंगर बादशाह अक्सर किसी न किसी विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हनी सिंह के साथ उनकी नाराजगी किसी से छिपी नहीं है। साल 2024 में दोनों ने ही एक-दूसरे के दावों पर खुलकर बात की। इसके बाद, एक लाइव म्यूजिक इवेंट में उन्होंने हनी सिंह के साथ चल रही नाराजगी को खत्म करने की बात कही। वहीं, अब हनी सिंह ने बादशाह संग झगड़े पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, बादशाह ने हाल ही में एक इवेंट में कहा-मेरी जिंदगी में एक ऐसा समय जरूर रहा है, जब मैं एक व्यक्ति से नाराज था और अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं। मैं कुछ गलतफहमियों के चलते नाराज था, लेकिन जब हम साथ थे तो जोड़ने वाले लोग कम थे। आज मैं सभी को बता देना चाहता हूं कि मैं उस दौर को पीछे छोड़ चुका हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
वहीं, हनी सिंह ने बादशाह की सालों पुरानी दुश्मनी को खत्म करने की बात को बेबुनियाद बता दिया है। हनी सिंह का कहना है कि लड़ाई हमेशा दो लोगों के बीच में होती है, लेकिन पिछले 10 साल से वह आदमी मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोलता रहा। उसने मेरे खिलाफ गाने बनाए। हालांकि, मैंने कभी जवाब नहीं दिया।
हनी सिंह ने खुलकर बात करते हुए कहा, 'यह आदमी मेरे खिलाफ सालों से जहर उगल रहा है। मैंने कभी रिस्पॉन्स नहीं दिया, लेकिन फैंस चाहते हैं कि मैं उसके ऊपर रिएक्ट करूं। मैं जब बीमार था तो उसने मेरा और मेरी बीमारी का मजाक उड़ाया और लगातार मेरे बारे में बोलते हुए गाने बनाए।' इसके साथ ही उन्होंने बादशाह के साथ किसी भी अपकमिंग प्रोजेक्ट पर साथ काम करने से भी मना कर दिया।
हनी सिंह ने शायरी सुनाते हुए बादशाह को करारा जवाब दिया और कहा-मेरी अधमरी लाश का मजाक उड़ाया तुमने,
इस लाश को साड़ के शेक लूंगा मैं।
तुम्हें देख लूंगा मैं।