शाहरुख खान के थप्पड़ मारने से घायल हुए हनी सिंह! रैपर बोले-कॉफी मग अपने सिर पर दे मारा..

Saturday, Dec 21, 2024-11:18 AM (IST)

मुंबई: रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री Yo Yo Honey Singh: Famous  को लेकर चर्चा में हैं। हनी सिंह की ये डाॅक्यूमेंट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस डाॅक्यूमेंट्री में हनी सिंग ने पनी निजी जिंदगी से लेकर करियर, बाइपोलर डिसऑर्डर और शाहरुख खान संग विवाद के बारे में बताया है।  अब तक यही कहा जाता रहा है कि यूएस टूर के दौरान शाहरुख ने हनी सिंह का सिर फोड़ दिया, जिसके कारण उन्हें टांके आए थे पर असल में क्या हुआ थाअब हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में बताया।

PunjabKesari

 

Yo Yo Honey Singh: Famous नाम की डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने कहा कि शाहरुख को उन्हें मारने वाली खबरें सिर्फ अफवाहें हैं। ये अफवाहें उन्हें दुख पहुंचाती हैं क्योंकि शाहरुख ने तो उन्हें हमेशा प्यार ही दिखाया है। हनी सिंह ने शाहरुख के लिए फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में 'लुंगी डांस' गाना किया था और इसी के बाद वह एक्टर संग यूएस जाने का ऑफर मिला था।

PunjabKesari

हनी सिंह बोले, 'किसी ने अफवाह फैला दी कि शाहरुख ने मुझे थप्पड़ मारा। वो इंसान मुझसे प्यार करता है। वो मुझ पर कभी हाथ नहीं उठाएगा। जब वो मुझे शो के लिए शिकागो ले गए, तो मैंने कहा कि मैं परफॉर्म नहीं करना चाहता। मुझे यकीन था कि मैं उस शो के दौरान मर जाऊंगा। सबने मुझसे कहा कि मुझे तैयार हो जाना चाहिए, लेकिन मैंने मना कर दिया।'

PunjabKesari

हनी सिंग ने आगे बताया- 'मेरे मैनेजर आए और उन्होंने कहा कि तुम तैयार क्यों नहीं हो रहे? मैंने कहा कि मैं नहीं जा रहा। मैं वॉशरूम गया, ट्रिमर लिया और मैंने अपने बाल काट दिए। फिर कहा कि अब मैं कैसे परफॉर्म करूंगा? तो उन्होंने कहा कि कैप पहनो और परफॉर्म करो। मैं फिर कुर्सी पर बैठ गया और वहां जो कॉफी मग पड़ा था। मैंने उसे उठाया और अपने सिर पर दे मारा।'

Yo Yo Honey Singh: Famous को मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसमें हनी सिंह के ड्रग्स की लत से लेकर मानसिक सेहत और कमबैक की कोशिशों पर फोकस किया गया है। यह 20 दिसंबर को रिलीज हुई है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News