कपिल शर्मा शो में वरुण धवन का मजेदार बयान, बोले - मैं रणवीर सिंह जैसा नहीं हूं, जो बीवी के कपड़े पहनूं

Sunday, Dec 15, 2024-04:38 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट और लास्ट एपिसोड में फिल्म ‘बेबी जॉन’ की स्टारकास्ट आई, जिसमें वरुण धवन (जो फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं) समेत कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने शो में जबरदस्त मस्ती की। इस दौरान वरुण धवन ने दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह का मजाक उड़ाते हुए कुछ ऐसा कहा, जिससे शो में मौजूद सभी लोग हंसी से लोटपोट हो गए।

'बेबी जॉन' की स्टारकास्ट का मजेदार प्रदर्शन

बीते दिन ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का फिनाले एपिसोड था, जिसमें ‘बेबी जॉन’ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। शो में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और फिल्म के को-प्रोड्यूसर एटली कुमार ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसा दिया। एटली ने कपिल से मजाक करते हुए रजनीकांत के मशहूर तमिल डायलॉग भी बुलवाए, जो शो में हंसी का कारण बने।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

वरुण धवन ने रणवीर सिंह का उड़ाया मजाक

शो के दौरान कपिल शर्मा ने वरुण धवन से उनके फैशन के बारे में पूछा। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'आपकी पत्नी फैशन डिजाइनर हैं, तो क्या आपने जो कपड़े पहने हैं, वह उनकी पसंद के हैं?' इस पर वरुण धवन ने हंसते हुए जवाब दिया, 'मैं रणवीर सिंह थोड़ी हूं जो बीवी के कपड़े पहनकर बाहर चला जाऊं।' यह सुनकर सभी लोग हंसी से झूम उठे। हालांकि, बाद में वरुण ने रणवीर सिंह को 'आई लव यू' कहते हुए मजाक को प्यार में बदल दिया।

View this post on Instagram

A post shared by The Great Indian Kapil Show Only On Netflix (@thegreatindiankapilshow)

नताशा की जींस नहीं, पर टी-शर्ट पहनते हैं वरुण

शो में और भी मजेदार बातें हुईं। वरुण धवन ने यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी नताशा दलाल की जींस तो नहीं पहनते, लेकिन कभी-कभी उनकी टी-शर्ट पहन लेते हैं। जब टी-शर्ट उन्हें टाइट लगती है, तो वह समझते हैं कि यह उनकी नहीं, बल्कि नताशा की है। वरुण ने मजाक करते हुए कहा, 'तब मैं सोचता हूं कि मेरी बॉडी बन गई है, और खुश हो जाता हूं!' इस मजाकिया बयान ने शो में और भी ज्यादा हंसी का माहौल बना दिया।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News