'कंगना तमिलनाडु आए तो उन्हें थप्पड़ मार देना'- 'धाकड़ गर्ल' को लेकर वरिष्ठ नेता के. एस. अलागिरि का विवादित बयान

Thursday, Sep 18, 2025-03:51 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत यूं तो आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं हाल ही में धाकड़ गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस को लेकर तमिलनाडु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. एस. अलागिरि ने आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कंगना को थप्पड़ मारने की बात की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
 

क्या बोले के. एस. अलागिरि
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलागिरि से कंगना रनौत के एक पुराने विवादित बयान को लेकर सवाल पूछा गया। इस दौरान उन्होंने कहा, “कंगना रनौत ने कई बार बेतुकी और अपमानजनक बातें की हैं। एक बार दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ की एक महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा था। जब वह इस राज्य (तमिलनाडु) में आएं, तो आपको वह घटना याद रखनी चाहिए और उन्हें थप्पड़ मार देना चाहिए।” 


इसके साथ ही उन्होंने कंगना को “अहंकारी” और “बेतुकी बयान देने वाली महिला सांसद” भी बताया।


क्या है कंगना का थप्पड़ कांड 
दरअसल, पिछले साल जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी तो इस दौरान  एक महिला सीआरपीएफ जवान कुलविंदर कौर ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया था। बताया गया था कि महिला जवान, किसान आंदोलन को लेकर कंगना की टिप्पणियों से नाराज़ थीं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News