IIFA 2025:मेरा जूता है जापानी...Raj Kapoor के रंग में रंगी करीना कपूर, दादू को ऐसा ट्रिब्यूट देकर छा गई कपूर खानदान की बेटी
Monday, Mar 10, 2025-01:52 PM (IST)

मुंबई: 2025 के IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन इस बाजयपुर, राजस्थान में हुआ। ऐसे में जयपुर में बॉलीवुड सितारों की रौनक देखी गई। ये आयोजन खास था क्योंकि इसने IIFA की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) को दिखाया गया और इसमें इंडियन सिनेमा की शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाया गया।
IIFA अवॉर्ड्स की शाम कई यादगार पलों से भरी रही, लेकिन जो सबसे खास था वो था करीना कपूर का अपने दिवंगत दादा और महान अभिनेता-निर्देशक राज कपूर को ट्रिब्यूट देना। करीना ने जब मंच संभाला, तो पूरा माहौल इमोश्ंस से भर गया। उन्होंने अपने दादा के सदाबहार गानों पर एक खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दी जिसमें 'मेरा जूता है जापानी' और 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाने शामिल थे।
उनका ये परफॉर्मेंस न केवल एक ट्रिब्यूट था, बल्कि राज कपूर की सिनेमाई विरासत को फिर से जीवंत करने का एक खूबसूरत प्रयास भी था। जैसे ही करीना ने इन क्लासिक गानों पर परफॉर्म किया दर्शक बॉलीवुड के उस युग में खो गए। सूट पहने करीना कपूर ने मंच पर मेरा जूता है जापानी गाने का सिग्नेचर स्टेप दोहराया।
IIFA के इंस्टाग्राम अकाउंट ने करीना कपूर के इस शानदार प्रदर्शन की एक झलक शेयर करते हुए लिखा-'हम अपने रजत जयंती समारोह के लिए राज कपूर को दी गई इस खूबसूरत श्रद्धांजलि से वाकई खुश हैं! IIFA2025 RajasthanTourism IIFAJaipur NEXA CreateInspire SobhaxIIFA। '
करीना कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो 2024 उनके लिए बेहद व्यस्त रहा। वो तीन फिल्मों- ‘क्रू’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आईं जिन्होंने दर्शकों के बीच अच्छी चर्चा बटोरी।