डियोर ऑटम शो में सोनम कपूर ने दर्ज कराई अपनी मौजूदगी, गॉर्जियस लुक और स्टाइल से खींचा सबका ध्यान
Wednesday, Apr 16, 2025-12:35 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल फैशन आइकन सोनम कपूर कभी अपने लुक्स से फैंस को निराश नहीं करतीं। हाल ही में इस हसीना ने डियोर ऑटम शो 2025 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और गॉर्जियस लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस लुक की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
जापान की सांस्कृतिक राजधानी क्योटो में आयोजित इस शो में सोनम ने डियोर प्री-फॉल 2025 के शानदार परिधान में शिरकत की और अपने लुक व स्टाइल सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। न्यूड कलर की ड्रेस के ऊपर सोनम ब्लैक कलर का कोट ओपन कर पहने हुए काफी गॉर्जियस लगीं।
सोनम को उनकी बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था। उन्होंने अपनी डियोर लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, “जापान हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहा है। शादी के बाद मैं अपने पति के साथ क्योटो कई बार आई हूं और यहां के लोगों की गर्मजोशी और अपनापन महसूस किया है। इस साल डियोर एम्बेसडर के तौर पर लौटना मेरे लिए और भी खास है।”
बता दें, सोनम कपूर इस शो में भाग लेने वाली एकमात्र बॉलीवुड स्टार रहीं। यह शो क्योटो के प्रसिद्ध टो-जी मंदिर में आयोजित किया गया, जिसमें सोनम कई प्रतिष्ठित मेहमानों के साथ शामिल हुईं।