पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तानी डिजाइनर संग पटौदी खानदान की बहू, करीना की तस्वीरें देख यूजर्स बोले-''बॉलीवुड वाले तो हैं ही देशद्रोही''
Tuesday, Apr 29, 2025-08:34 AM (IST)

मुंबई:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं, यूट्यूब इंडिया से ‘अबीर गुलाल’ के गाने और पाकिस्तानी न्यूज चैनल को हटवा दिया गया है।
इसी बीच पटौदी खानदान की बहू और एक्ट्रेस करीना कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया है कि वह विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, करीना ने पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन से मुलाकात की है। इस दौरान एक्ट्रेस की फोटो वायरल हो रही है।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के महज तीन दिन बाद करीना की पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन के साथ डिनर करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। इस मुलाकात के चलते सोशल मीडिया पर करीना की खूब आलोचना हो रही है। लोग उन पर देशभक्ति की भावना को नजरअंदाज करने के आरोप लगा रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब करीना ने फराज मनन के साथ काम किया है। इससे पहले भी वह उनके लिए फोटोशूट कर चुकी हैं। दुबई में डिनर के दौरान करीना और फराज की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। यूजर्स ने करीना की देशभक्ति पर सवाल उठाए और उनकी निंदा करनी शुरू कर दी।
एक शख्स ने एक्स पर फोटो पोस्ट कर लिखा- 'ये बेशर्मी हैं और इनका बॉयकॉट किया जाना चाहिए.' एक और ने कमेंट किया- 'ये बॉलीवुड सितारे शर्मनाक हैं और इनका बॉयकॉट किया जाना चाहिए.'