पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तानी डिजाइनर संग पटौदी खानदान की बहू, करीना की तस्वीरें देख यूजर्स बोले-''बॉलीवुड वाले तो हैं ही देशद्रोही''

Tuesday, Apr 29, 2025-08:34 AM (IST)

मुंबई:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं, यूट्यूब इंडिया से ‘अबीर गुलाल’ के गाने और पाकिस्तानी न्यूज चैनल को हटवा दिया गया है।

PunjabKesari

इसी बीच पटौदी खानदान की बहू और एक्ट्रेस करीना कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया है कि वह  विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, करीना ने पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन से मुलाकात की है। इस दौरान एक्ट्रेस की फोटो वायरल हो रही है।

PunjabKesari

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के महज तीन दिन बाद करीना की पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन के साथ डिनर करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। इस मुलाकात के चलते सोशल मीडिया पर करीना की खूब आलोचना हो रही है। लोग उन पर देशभक्ति की भावना को नजरअंदाज करने के आरोप लगा रहे हैं।

PunjabKesari

यह पहली बार नहीं है जब करीना ने फराज मनन के साथ काम किया है। इससे पहले भी वह उनके लिए फोटोशूट कर चुकी हैं। दुबई में डिनर के दौरान करीना और फराज की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। यूजर्स ने करीना की देशभक्ति पर सवाल उठाए और उनकी निंदा करनी शुरू कर दी।

PunjabKesari

PunjabKesari

एक शख्स ने एक्स पर फोटो पोस्ट कर लिखा- 'ये बेशर्मी हैं और इनका बॉयकॉट किया जाना चाहिए.' एक और ने कमेंट किया- 'ये बॉलीवुड सितारे शर्मनाक हैं और इनका बॉयकॉट किया जाना चाहिए.'


 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News