IIFA 2023 में दिखा 'गंगूबाई' और 'ब्रह्मास्त्र' का जलवा, Alia से लेकर Hrithik तक यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
Sunday, May 28, 2023-11:46 AM (IST)
नई दिल्ली। 23वें IIFA अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन अबू धाबी के यस आईलैंड में किया गया। इस इवेंट में सलमान खान, नोरा फतेही, विक्की कौशल, कृति सैनॉन, वरुण धवन, रकुल प्रीत सिंह, ऋतिक रोशन से लेकर कई सेलेब्स ने अपना जलवा बिखेरा। सोशल मीडिया पर इस अवॉर्ड्स के कई फोटोज और वीडियोज के क्लिप तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक सभी विनर्स के नाम भी सामने आ गए हैं।
देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
आईफा अवॉर्ड्स 2023 में 'विक्रम वेधा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ऋतिक रोशन और बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट को मिला। बेस्ट फिल्म की बात करें तो इसमें अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' ने बाजी मारी। वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर्स का खिताब में मौनी रॉय और अनिल कपूर ने अपने नाम किया। सभी विनर्स की लिस्ट नीचे देखें...
Congratulations to the extremely talented #HrithikRoshan, the true embodiment of versatility, as he lifts the IIFA trophy under the category - "Performance In A Leading Role - Male" for his phenomenal portrayal in the action-packed film #VikramVedha.#IIFA2023 #IIFAONYAS pic.twitter.com/4FXvJhzMIz
— IIFA (@IIFA) May 27, 2023
Here are the highlights of the glitz, glamour, and golden moments of your favourite celebrities lifting the IIFA trophy for their exceptional achievements in Bollywood.
— IIFA (@IIFA) May 27, 2023
Read more: https://t.co/Aj81Wnua0L pic.twitter.com/YHkyZfx3cc
#NoraFatehi's performance hits all the right beats as she grooves to classic Bollywood tracks on the stage of NEXA IIFA Awards 2023, showing us the true potential of a dancing queen!#IIFA2023 #IIFAONYAS #YasIsland #InAbuDhabi #NEXA #CreateInspire #SobhaRealty #EaseMyTrip pic.twitter.com/8Op74grCLZ
— IIFA (@IIFA) May 27, 2023
सर्वश्रेष्ठ फिल्म- दृश्यम 2
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन- आर माधवन (रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट)
बेस्ट एक्टर (मेल)- ऋतिक रोशन ( विक्रम वेधा)
बेस्ट एक्टर (फीमेल)- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- मौनी रॉय (ब्रहास्त्र)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)- अनिल कपूर (जुग-जुग जियो)
बेस्ट मेल डेब्यू- शांतनु माहेश्वरी (गंगूबाई काठियावाड़ी) और बाबिल खान (कला)
बेस्ट फीमेल डेब्यू- खुशाली कुमार (धोखा अराउंड द कॉर्नर)
सर्वश्रेष्ठ गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य (ब्रह्मास्त्र केसरिया सॉन्ग)
सर्वश्रेष्ठ पटकथा- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट कोरियोग्राफी ऑफ टाइटल ट्रैक- भूल भुलैया 2
बेस्ट एडिटिंग- दृश्यम 2
बेस्ट स्पेश्ल विजुएल इफेक्ट्स- ब्रह्मास्त्र पार्ट 1
आउटस्टैंडिग अचीवमेंट इन रीजनल सिनेमा- रितेश देशमुख और जेनालिया डिसूजा