Baby No 2 On The Way: तीसरे ट्राइमेस्टर में 38 की इलियाना..फ्लाॅन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप,मजेदार VIDEO शेयर कर बताया मूड स्विंग्स और भूख का हाल
Thursday, Apr 10, 2025-12:29 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी एंजाॅय कर रही हैं। इलियाना अपने तीसरे ट्राइमेस्टर हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इलियाना ने मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान होने वाली दिक्कतों और मजेदार पलों को दिखाया गया है। वीडियो में उनकी चाल, भूख, मूड स्विंग्स और नींद की कमी को बड़े मजेदार अंदाज में दिखाया गया है।
शेयर किए गए वीडियो में इलियाना अपना बेबी बंप प्लांट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो का टाइटल था 'मेरी चाल, मेरी भूख, मेरा बेबी, मेरा दिमाग, मेरा मूड, मेरी नींद की कोशिश।' इस वीडियो से उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के दिनों में दिन कैसे बीतते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एक और वीडियो पर रिएक्ट किया जिसमें एक प्रेग्नेंट महिला अपने पति को बेबी किक महसूस करवाने की बात कर रही है। इलियाना ने लिखा- 'सोचा था मेरे प्यारे पति दोबारा ये महसूस कर पाएंगे, लेकिन बेबी की अपनी प्लानिंग है।'
इलियाना ने अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन की एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की जिसमें वो आराम से जमीन पर लेटा नजर आ रहा है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- 'मेरा छोटा फ्लॉप्सी मंचकिन।'
इस साल की शुरुआत में ही इलियाना से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छा गई थीं जब उन्होंने न्यू ईयर पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके परिवार की झलक दिखाई दी थी।फरवरी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में आधी रात के खाने की तस्वीर शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी का इशारा किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था- 'बिना कहे बताओ कि तुम प्रेग्नेंट हो।'
बता दें कि इलियाना ने 2023 में माइकल डोलन से शादी की थी और उसी साल अपने पहले बच्चे को जन्म भी दिया था जिसका नाम उन्होंने कोआ फीनिक्स डोलन रखा था।काम की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म 'दो और दो प्यार' में नजर आई थीं।