Baby No 2 On The Way: तीसरे ट्राइमेस्टर में 38 की इलियाना..फ्लाॅन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप,मजेदार VIDEO शेयर कर बताया मूड स्विंग्स और भूख का हाल

Thursday, Apr 10, 2025-12:29 PM (IST)



मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी एंजाॅय कर रही हैं। इलियाना अपने तीसरे ट्राइमेस्टर हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इलियाना ने मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान होने वाली दिक्कतों और मजेदार पलों को दिखाया गया है। वीडियो में उनकी चाल, भूख, मूड स्विंग्स और नींद की कमी को बड़े मजेदार अंदाज में दिखाया गया है।

 

PunjabKesari

शेयर किए गए वीडियो में इलियाना अपना बेबी बंप प्लांट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो का टाइटल था 'मेरी चाल, मेरी भूख, मेरा बेबी, मेरा दिमाग, मेरा मूड, मेरी नींद की कोशिश।' इस वीडियो से उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के दिनों में दिन कैसे बीतते हैं। 

PunjabKesari

इसके साथ ही उन्होंने एक और वीडियो पर रिएक्ट किया जिसमें एक प्रेग्नेंट महिला अपने पति को बेबी किक महसूस करवाने की बात कर रही है। इलियाना ने लिखा- 'सोचा था मेरे प्यारे पति दोबारा ये महसूस कर पाएंगे, लेकिन बेबी की अपनी प्लानिंग है।'

PunjabKesari


इलियाना ने अपने बेटे कोआ फीनिक्स डोलन की एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की जिसमें वो आराम से जमीन पर लेटा नजर आ रहा है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- 'मेरा छोटा फ्लॉप्सी मंचकिन।'

PunjabKesari

इस साल की शुरुआत में ही इलियाना से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छा गई थीं जब उन्होंने न्यू ईयर पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके परिवार की झलक दिखाई दी थी।फरवरी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में आधी रात के खाने की तस्वीर शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी का इशारा किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था- 'बिना कहे बताओ कि तुम प्रेग्नेंट हो।' 

बता दें कि इलियाना ने 2023 में माइकल डोलन से शादी की थी और उसी साल अपने पहले बच्चे को जन्म भी दिया था जिसका नाम उन्होंने कोआ फीनिक्स डोलन रखा था।काम की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म 'दो और दो प्यार' में नजर आई थीं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News