Bollywood Top 10: पवन कल्याण के बेटे को अस्पताल से मिली छुट्टी, बेबी बंप के साथ रैंप पर उतरीं गौहर खान
Sunday, Apr 13, 2025-05:47 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान एक बार फिर मां बनने जा रही हैं। दूसरी बार मां बनने की अनाउंसमेंट करने के बाद हाल ही में गौहर एक फैशन शो के दौरान रैंप वॉक करती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, सिंगापुर के स्कूल में आग की घटना में झुलसे एक्टर पवन कल्याण के बेटे मार्क को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपने पिता संग अपने घर हैदराबाद लौट आए हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
मैं अब टोनी और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं..सोनू कक्कड़ ने तोड़ा भाई-बहन से नाता
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उन्हें बहन-भाई सोनू व टोनी कक्कड़ का रिश्ता बेहद प्यारा है। तीनों भाई-बहनों ने काफी संघर्ष कर आज म्यूजिक इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है, लेकिन अब हाल ही में इन्हें लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर घोषणा की कि वह अब अपने छोटे भाई-बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से अलग हो रही हैं। जैसे ही यह पोस्ट लोगों ने देखा तो सब हैरान रह गए। हालांकि, कुछ समय बाद ही सोनू ने यह पोस्ट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह काफी वायरल हो चुका था।
.
दिग्गज फिल्म एक्टर मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 4 अप्रैल को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था। मुंबई के पवन हंस घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था और 6 अप्रैल को उनकी प्रेयर मीट आयोजित की गई थी। वहीं, अब हाल ही में परिवार ने दिवंगत मनोज कुमार की अस्थियां हर की पौड़ी, हरिद्वार में प्रवाहित कर दी हैं।
मैंने सच्चे मन से रिश्ता शुरू किया था..इमरान खान ने बताई EX वाइफ से अलग होने की वजह
सुपरस्टार आमिर खान के भांजे व एक्टर इमरान खान कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों वह अपने बॉलीवुड में कमबैक को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इससे पहले इमरान ने अपनी एक्स वाइफ अवंतिका मलिक से अलग होने की वजह बताकर हर किसी को हैरान कर दिया है।
वंचित परिवारों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए तापसी ने हेमकुंट फाउंडेशन से मिलाया हाथ, लोगों को बांटे पंखे
एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो न सिर्फ अपने प्रोफेशनल फ्रंट, बल्कि नेक कामों के लिए भी जानी जाती हैं।अब हाल ही में तापसी पन्नू ने भीषण गर्मी से जूझ रहे वंचित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए हेमकुंट फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
“न भूला गया, न माफ किया गया..जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर अक्षय कुमार का पोस्ट वायरल
आज 13 अप्रैल देश में बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है और जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी है। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक सोशल मीडिया पर बैसाखी की शुभकामनाएं देते शहीदों को याद करते नजर आ रहे हैं। वहीं, केसरी 2 फिल्म ला रहे एक्टर अक्षय कुमार ने भी जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर खास पोस्ट शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं।
रैंप शो में मॉडल को हटाने पर हुई ट्रोलिंग पर नुसरत भरूचा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उसे रैंप वॉक के नियम नहीं पता थे
‘जनहित में जारी’, ‘छोरी’ और ‘अकेली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। वहीं, हाल ही में नुसरत को एक रैंप शो के दौरान एक लड़की को साइड करने पर ट्रोल किया गया था। इस पर कई दिनों बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सफाई पेश की है।
सैंकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं गौहर खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान एक बार फिर मां बनने जा रही हैं। 10 अप्रैल को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की, जिसके बाद उन्हें चौतरफा बधाइयां मिलने लगी। वहीं, दूसरी बार मां बनने की अनाउंसमेंट करने के बाद हाल ही में गौहर एक फैशन शो के दौरान रैंप वॉक करती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हादसे के बाद पवन कल्याण के बेटे को अस्पताल से मिली छुट्टी, एयरपोर्ट पर लाडले को सीने से लगाए घर ले जाते दिखे एक्टर
साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर हाल ही में आग लगने से घायल हो गए थे। सिंगापुर के एक स्कूल में हुई इस घटना में 8 साल के मार्क आग में झुलस गए और धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। बीते दिनों उनकी अस्पताल से पहली तस्वीर भी सामने आई थी। वहीं, अब कई दिनों बाद पवन के बेटे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपने पिता संग सिंगापुर से अपने घर हैदराबाद लौट आए हैं।
गौरी संग मकाऊ फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे आमिर खान, इवेंट में पूरे समय गर्लफ्रेंड का कसकर हाथ थामे दिखे एक्टर
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान एक बार प्यार में हैं। दो बार तलाक के बाद 60 के आमिर प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाली गौरी स्प्रैट को दिल दे बैठे हैं। अपने 60वें बर्थडे पर एक्टर ने अपनी लेडीलव को मीडिया से मिलवाया था। इसके बाद उन्हें कई बार एक साथ भी देखा गया है। वहीं, एक बार फिर आमिर को गर्लफ्रेंड गौरी संग मीडिया के कैमरों में कैद किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामंथा ने करोड़ों की आमदनी को मारी ठोकर, 15 ब्रांड्स ऑफर को किया मना, बोलीं-बिना सोचे समझे प्रोजेक्ट्स लेने से..
साउथ इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं, फिर वो चाहे उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से हो या प्रोफेशनल फ्रंट को लेकर। इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि अब वो कोई भी ब्रांड एंडोर्स करने से पहले कई बार सोच-विचार करती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने पिछले साल 15 ब्रांड्स के ऑफर ठुकरा दिए।