‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन ने बताई परिवार में प्रेम की अहमियत, कहा- कोई बंधन नहीं, सिर्फ प्यार होता है
Tuesday, Dec 10, 2024-01:54 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 16वें सीजन में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने व्यक्तिगत और पेशेवर अनुभवों को कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में एक एपिसोड में उन्होंने लव मैरिज और परिवार में होने वाली अनबन पर अपनी राय दी।
अमिताभ बच्चन ने परिवार में प्यार की अहमियत बताई
इस हफ्ते के एपिसोड में गुजरात के वडोदरा से आए कंटेस्टेंट आशुतोष सिंह ने अमिताभ से अपनी लव मैरिज और परिवार में होने वाली अनबन पर सवाल किया। आशुतोष ने कहा कि वह पिछले पांच सालों से अपने माता-पिता से बात नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब वह KBC के मंच पर आकर अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, “हमारे परिवार में अलग-अलग राज्यों के लोग एक साथ हैं। मेरे भाई ने सिंधी परिवार से शादी की, मेरी बेटी पंजाबी परिवार में ब्याही है, और मेरा बेटा मैंगलोर से है। मेरे पिता हमेशा कहते थे कि हम देश के हर कोने से बहु लेकर आए हैं।’’ उन्होंने कहा कि परिवार में कोई भी बंधन नहीं है, बल्कि प्यार और समझदारी से रिश्ते मजबूत होते हैं।
AB toh aaj full masti wale mood mein hai!
— sonytv (@SonyTV) December 9, 2024
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Mon-Fri raat 9 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@SrBachchan #KBConSonyTV #KBC16 #KBC2024 #SonyTV #KBC #MastiWithAB pic.twitter.com/TPNeZ3eJU6
आशुतोष सिंह की दिल छूने वाली कहानी
आशुतोष सिंह ने बताया कि उनकी शादी लव मैरिज है और वह चाहते थे कि उनके माता-पिता उन्हें समझें। आशुतोष ने कहा, 'मेरे लिए यह बहुत खास है कि मैं यहां आकर अपनी कहानी बता सकूं, शायद मेरे माता-पिता इसे देखें और हम फिर से एक-दूसरे से बात कर सकें।'
अमिताभ बच्चन का यह बयान उन अफवाहों के बीच आया है, जो कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर चल रही थीं। उनके इस बयान ने दर्शकों का दिल छू लिया और एक बार फिर परिवार और प्यार के महत्व को साबित किया।