सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तो का' में आएगा 2 साल का लीप

Wednesday, Sep 19, 2018-10:51 AM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तो का' में नंदिनी और कुणाल के रिश्ते का खुलासा मौली के सामने हुआ। जहां एक तरफ मौली पूरी तरह से टूट गई वही कुणाल और नंदिनी भी गिल्ट में दिखाई दिए। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मौली कुणाल से अपनी जिंदगी से जाने की बात कहेगी। लेकिन सुनने में यह भी आ रहा है कि नंदिनी शो में बड़ा कदम उठाएगी और खुद नंदिनी कुणाल को मौली के पास लेकर आएगी। लेकिन शो से जुड़े सूत्रों से हमें इस बात की भी जानकारी मिली है कि इस ड्रामे के बाद शो में 2 साल का लीप भी आएगा। 

PunjabKesari

 

दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि लीप के बाद कुणाल और नंदिनी एक साथ रहते नजर आएंगे। और कुणाल मौली से अपनी गलती की माफी मांगने की भरपूर कोशिश करेंगे। लेकिन मौनी दोनों को माफ नहीं करेगी और अपनी सास के साथ अकेली रहेगी। भला लीप वाली खबर में अभी कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि तो अभी नहीं हो सकी है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह शो का बेहद इंटरेस्टिंग टर्न होगा।


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News