भारतीय फैन ने पैर पर बनवाया मिया खलीफा का टैटू, पसंद न आने पर पूर्व पोर्न स्‍टार ने जाहिर की नाराजगी

Thursday, Sep 09, 2021-12:21 PM (IST)

मुंबई. पूर्व पोर्न स्‍टार मिया खलीफा की अच्छी फैन फॉलोइंग है। मिया के एक भारतीय फैन ने पैर पर उनका टैटू बनवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मिया को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया है। मिया ने इंस्टा स्टोरी में वीडियो को शेयर कर नाराजगी जाहिर की है। 

PunjabKesari
वीडियो में फैन अपने टैटू से झाग हटा देता है और मिया का चेहरा नजर आने लगता है। मिया की मुस्कुराती और ग्‍लासेस लगी तस्वीर दिखाई दे रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Arjun tattooz (@tattoo_artist_01)

मिया का ध्यान जब इस वीडियो पर गया तो मिया ने इस वीडियो का क्लिप शेयर कर गुस्सा करते हुए लिखा- 'यह भयानक है।' इस पर मिया के फैन को कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्‍होंने उन्‍हें थैंक्‍स करते हुए लिखा, 'थैंक्‍यू सो मच मिया और इंस्‍टा के दोस्‍तों 4 मिलियन व्‍यूज के लिए।' मिया का ये टैटू लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। लोग इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं। 

PunjabKesari
बता दें फैन ने अपने टैटू में जो चश्मा दिखाया है, उसे मिया ने पिछले साल बेरूत विस्फोट के पीड़ितों का समर्थन करने के लिए नीलाम किया था। मिया 73 लाख रुपये दान में दिए जो उन्होंने नीलामी की मदद से जुटाए थे और यह खलीफा द्वारा किया गया इकलौता परोपकारी काम नहीं था। इससे पहले, मिया ने कुछ संगठनों को लगभग 1.17 करोड़ रुपये दान किए थे, जो उन्होंने अपने OnlyFans अकाउंट से कमाए थे।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News