तुम मेरे हो तो कुछ नहीं मांगती दुनिया से..पति परमेश्वर के बर्थडे पर अंकिता ने जाहिर किया प्यार, तस्वीरों में दिखा इश्क वाला लव
Friday, Aug 01, 2025-01:47 PM (IST)

मुंबई. आज का दिन अंकिता लोखंडे के लिए बेहद स्पेशल है, क्योंकि आज एक्ट्रेस की दुनिया, उनके पति परमेश्वर विक्की जैन का बर्थडे है। इस खास मौके पर अंकिता ने अपने पति को विश करते हुए उनके साथ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की और खास नोट में विक्की के लिए अपना प्यार जाहिर किया। अब पति के लिए किया अंकिता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, विक्की जैन के बर्थडे पर अंकिता लोखंडे ने उनके साथ कई रोमांटिक तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ''जो तुम मेरे हो तो मैं कुछ नहीं मांगती दुनिया से.. हैप्पी बर्थडे मेरे विक्की... मैं तुमसे प्यार करती थी... करती हूं... और करती रहूंगी... जैसे तुम हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया.. तुम्हें अपनी जिंदगी में सेलिब्रेट करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ब्लेसिंग है...''
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी फोटो में विक्की जैन अपनी वाइफ के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं तो किसी में अंकिता अपने पति पर जमकर प्यार लुटाती दिख रही हैं। वीडियो में कपल का एक साथ बेहद खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है।