25 की उम्र में उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने ''इंडियन आइडल 12'' के विनर पवनदीप राजन, सिंगर ने की CM धामी से मुलाकात
Wednesday, Aug 25, 2021-01:59 PM (IST)

मुबंई: सिंगिग रियालिटी शो 'इंडियन आइडल 12' का खिताब जीतने के बाद पवनदीप की किस्मत ही बदल गई। इस जीत के बाद पवनदीप राजन पर तोहफों की बौछार हो रही हैं। जहां शो का विनर बनने पर उन्हें 25 लाख रुपए और मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली थी।
वहीं अब एक और सम्मान उन्होंने अपने नाम कर लिया है। उत्तराखंड सरकार ने भी उन्हें बड़ा इनाम दिया है।दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने 25 साल के पवनदीप राजन को राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया है।
इस बात की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की। पवनदीप राजन ने सीएम आवाज पर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है जिसके बाद उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया गया।
बता दें कि पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं। पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता था।