Health Update: भयानक एक्सीडेंट के बाद पवनदीप राजन ICU में शिफ्ट, पैर फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट
Tuesday, May 06, 2025-09:19 AM (IST)

मुंबई: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 12' के विनर और अपने सिंगल्स के लिए फेमस पवनदीप राजन इस समय हाॅस्पिटल में भर्ती है। पवनदीप राजन का 5 मई को एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। सिंगर को दुर्घटना के बाद पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब बताया जा रहा है कि उनको ICU में शिफ्ट किए गए हैं। उनकी हालत स्थिर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सीडेंट अहमदाबाद में हुआ था। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का दावा ह कि ये वाकया उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर राहुल सिंह की झपकी के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ जिससे सिंगर की जान पर बन आई है। अब पवनदीप की हेल्थ अपडेट के मुताबिक उन्हें प्राइवेट अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है। पवनदीप को दोनों पैरों में फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट आई है। उनके दो अन्य साथी भी घायल हो गए थे जबकि कार बुरी तरह डैमेज हो गई थी।
पवनदीप के परिवारवालों ने उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में ट्रांसफर करने की व्यवस्था की है। गजरौला पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर अखिलेश प्रधान ने कहा है कि जांच अभी जारी है। पवनदीप और उनके दो साथी अभी भी नोएडा में मेडिकल सुपरवीजन में हैं। इस बीच DSP श्वेताभ भास्कर ने कहा कि दोनों डैमेज कारों को सीज कर लिया गया है और लिखित शिकायत मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पवनदीप ने Indian Idol 12 का टाइटल जीता था। साथ ही एक कार और 25 लाख कैश प्राइज भी अपने नाम किया था। उन्होंने 2 साल की उम्र में ही तबला वादक का खिताब भी जीता था।