हाॅस्पिटल से वायरल हुई Pawandeep Rajan की तस्वीर, इंडियन आइडल विनर के चेहरे की स्माइल ने दिया फैंस को सुकून

Wednesday, May 07, 2025-11:02 AM (IST)

हाॅस्पिटल से वायरल हुई Pawandeep Rajan की तस्वीर, इंडियन आइडल विनर के चेहरे की स्माइल ने दिया फैंस को सुकून 


मुंबई: इंडियन आइडल- 12 के विनर पवनदीप राजन की कार का यूपी के अमरोहा में एक्सीडेंट हो गया। वह MG- HECTOR से उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे। घटना गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर सीओ ऑफिस के सामने रविवार रात करीब ढाई बजे हुई।हादसे में पवनदीप राजन के साथ उनके दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह बौहर भी घायल हुए हैं। हादसे में घायल पवनदीप के लिए हर कोई दुआएं कर रहा है। इसके साथ ही उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं।

PunjabKesari

इसी बीच पवनदीप की हाॅस्पिटल से एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में पवनदीप हाॅस्पिटल बेड पर लेटे दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान है जो सिंगर के फैंस को सुकून दे रही है। 

PunjabKesari

 

फोर्टिस अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मरीज पवनदीप राजन को सड़क दुर्घटना के बाद ऑर्थोपेडिक्स टीम की देख-रेख में भर्ती किया गया है। उनके कई बॉडी पार्ट्स फ्रैक्चर हो गए हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह होश में हैं। जल्द ही उनकी कई सर्जरी की जाएंगी। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है।

PunjabKesari

बता दें कि पवनदीप राजन की MG-HECTOR कार को ड्राइवर राहुल सिंह चला रहा था। रविवार रात करीब ढाई बजे उनकी कार गजरौला थाना क्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी। तभी कार हाईवे के किनारे खड़े कैंटर में पीछे से जा घुसी। हादसा ड्राइवर राहुल को झपकी आने की वजह से हुआ। हादसे में सिंगर पवनदीप, उनके साथी अजय मेहरा और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। पवनदीप समेत तीनों घायलों को परिजनों ने नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया हैं। वह इस समय आईसीयू में हैं। पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं। ड्राइवर की स्थिति भी गंभीर बनी है। गाड़ी के दो एयरबैग खुले हैं। सिंगर ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे थे। पीछे की सीट पर उनके दोस्त अजय मेहरा बैठे थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News