शो में सास और घर में बीवी...ऑनस्क्रीन सासू मां संग एक्टर ने रचाई शादी, 20 साल से सूनी है कोख

Friday, Apr 18, 2025-02:29 PM (IST)

मुंबई: तेलुगू कपल इंद्रनील और मेघना रामी एक बार फिर अजीबोगरीब कारणों से चर्चा में हैं। हाल ही में कुछ जगहों पर खबरें देखी गईं कि तेलुगू टेलीविजन स्टार ने अपनी सास से शादी की है। कई लोगों ने इसकी सत्यता की जांच किए बिना ही तीखे कमेंट किए लेकिन आपको बता दें कि मेघना उनकी रियल सास नहीं थी बल्कि रील सास थी। इंद्रनील और मेघना दोनों ही सीरियल्स में एक साथ नजर आ चुके हैं जिनमें से एक में मेघना ने उनकी सास का रोल किया था। तेलुगु एक्ट्रेस मेघना रमी और एक्टर इंद्रनील ने हाल ही में अपनी शादी की 20वीं सालगिरह मनाई। 

PunjabKesari

मेघना की इंद्रनील से पहली मुलाकात 2003 में एक पुराने टेली सीरियल 'चक्रवाकम' के सेट पर हुई थी। दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई और जल्द ही इंद्रनील ने एक प्रपोजल के साथ पहला कदम उठाया। उम्र के बड़े अंतर को देखते हुए मेघना ने 'इनकार' कर दिया। । एक इंटरव्यू में मेघना ने खुलासा किया कि इंद्रनील ने उन्हें कुल नौ बार प्रपोज किया, बावजूद इसके कि उन्हें लगातार मना किया जाता था।

 

PunjabKesari

 

मघना को इंद्रनील संग रिश्ते के चलते काफी बुरा-भला सुनना पड़ता था. वे तनाव, बॉडी शेमिंग का शिकार बनीं लेकिन पति के सपोर्ट ने उन्हें कभी गिरने नहीं दियाय़ उन्होंनसे कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैंमजबूत हूं या नहीं, लेकिन पति से मुझे ताकत मिलती है।'

PunjabKesari


मेघना ने इंटरव्यू में कहा था कि कुछ साल पहले टीवी से सेट पर उनका मिसकैरेज हुआ था। मिसकैरेज होने की वजह से वह 6 साल तक डिप्रेशन में रहीं। वह अपने करियर के पीक पर थीं जब ये सब हुआ। उन्हें काफी मुश्किल भरे दौर से गुजरना पड़ाय़ इन सबमें उनके पति इंद्रनील ने उन्हें सपोर्ट किया। मेघना रामी ने पति के साथ मिलकर एक एनजीओ की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वह अब कभी मां नहीं बनना चाहती है। उन्होंने एडॉप्शन के विचार को भी त्याग दिया।  मिसकैरेज के बाद मेघना ने तय किया कि वो अब मां नहीं बनना चाहती हैं और वो ये भी सोचती हैं कि 60 की उम्र तक पहुंचने-पहुंचने उन बच्चों की देखभाल कौन करेगा।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News