दो बच्चों के पिता एक्टर मधमपट्टी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी? पत्नी ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के साथ किया मैरिज का खुलासा

Sunday, Jul 27, 2025-03:44 PM (IST)

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर और शेफ मधमपट्टी रंगराज इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। अभिनय के साथ-साथ अपने कुकिंग टैलेंट के लिए मशहूर रंगराज इस बार अपने किसी प्रोजेक्ट के कारण नहीं, बल्कि अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि अभिनेता ने पहली पत्नी और दो बच्चों के रहते हुए गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है। इस बात की पुष्टि खुद प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर जॉय क्रिसिल्डा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है।

सिंदूर लगाते दिखे मधमपट्टी रंगराज
बीते शनिवार को फैशन डिजाइनर जॉय क्रिसिल्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे मधमपट्टी रंगराज के साथ पारंपरिक विवाह के लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में एक्टर साउथ इंडियन ट्रेडिशनल पोशाक में दिखाई दे रहे हैं और जॉय ने लाल साड़ी पहन रखी है, बालों में गजरा लगाए हुए वह दुल्हन की तरह सज-धजकर दिख रही हैं।

एक तस्वीर में ऐसा लग रहा है कि रंगराज जॉय की मांग में सिंदूर भर रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में जॉय ने लिखा –“Mr. & Mrs. Rangaraj” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई। यूज़र्स यह मानने लगे कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है।

 

View this post on Instagram

A post shared by J Joy (@joycrizildaa)

जॉय ने प्रेग्नेंसी का भी किया ऐलान
रविवार, यानी ठीक एक दिन बाद, जॉय क्रिसिल्डा ने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें वह और रंगराज गले में वरमाला पहने नजर आ रहे हैं। यह फोटो संभवतः उनकी शादी के तुरंत बाद की लग रही है।इस तस्वीर के कैप्शन में जॉय ने लिखा: “मैं छह महीने की प्रेग्नेंट हूं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हूं।”

 

View this post on Instagram

A post shared by J Joy (@joycrizildaa)

इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर पहले से चल रही चर्चा को और ज़्यादा गर्मा दिया है। हालांकि, दोनों की तरफ से अब तक शादी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पहली पत्नी हैं वकील, दो बच्चों के पिता हैं रंगराज
आपको बता दें कि मधमपट्टी रंगराज की पहली शादी श्रुति नाम की महिला से हुई थी, जो पेशे से वकील हैं। इस दंपति के दो बच्चे भी हैं, जिनकी तस्वीरें पहले सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। ऐसे में अबकी दूसरी शादी और प्रेग्नेंसी की खबरें कई सवाल खड़े कर रही हैं हैं।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
एक ओर जहां जॉय क्रिसिल्डा और रंगराज की जोड़ी को कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कई यूज़र्स नाराजगी भी जता रहे हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News