माॅडल जैसी लाइफ, लाखों फॉलोवर..40 करोड़ के घपले में फंसी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, कोर्ट ने दो दिन की ED कस्टडी में भेजा

Thursday, Aug 14, 2025-11:20 AM (IST)

मुंबई: इंटरनेट के जमाने में हर किसी के जुबान पर एक ही नाम होता है जो है सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर। ये वो व्यक्ति होते हैं जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होते हैं और वे अपने विचारों, राय, और सामग्री के माध्यम से अपने दर्शकों को प्रभावित करते हैं। हाल ही में केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है।  इंस्टाग्राम पर उसके 1.2 मिलियन फॉलोवर है। इतना ही नहीं उसका रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के पूर्व डायरेक्टर से भी कनेक्शन है। इस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का नाम है  संदीपा विर्क। 

PunjabKesari


संदीपा विर्क को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने 12 और 13 अगस्त 2025 को दिल्ली और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की।ये कार्रवाई संदीपा विर्क और उसके साथियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है।आरोप है कि संदीपा विर्क ने लोगों को झूठे वादे करके और गलत जानकारी देकर उनसे पैसे लिए और उन्हें गुमराह किया।

PunjabKesari

ईडी ने ये जांच पंजाब के SAS नगर के थाना फेज-8 में दर्ज FIR के आधार पर शुरू की थी जिसमें धोखाधड़ी और गबन के आरोप लगाए गए थे।जांच में सामने आया कि संदीपा ने Hybooo Care डॉट कॉम के नाम की वेबसाइट चलाई जिसमें वो FDA अप्रूव्ड ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने का दावा करती थीं लेकिन असल में वेबसाइट पर दिखाए गए प्रोडक्ट मौजूद ही नहीं थे।

PunjabKesari

इस वेबसाइट पर यूजर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन नहीं था. पेमेंट गेटवे में लगातार दिक्कत रहती थी। सोशल मीडिया पर एक्टिविटी बहुत कम थी और व्हाट्सऐप नंबर भी इनएक्टिव था। ईडी को शक है कि ये वेबसाइट असली बिजनेस के बजाए पैसों की हेराफेरी यानी मनी लॉन्ड्रिंग का जरिया थी। वेबसाइट पर लिमिटेड प्रोडक्ट रेंज, बढ़े हुए दाम, फर्जी FDA अप्रूवल और टेक्निकल गड़बड़ियां भी मिली हैं।

PunjabKesari

जांच में ये भी पता चला कि संदीपा विर्क का रिश्ता अंगाराई नटराजन सेतुरामन से था. जो पहले रिलायंस कैपिटल लिमिटेड का डायरेक्टर रह चुका है। दोनों के बीच गैर-कानूनी काम को लेकर बातचीत होती थी। 2018 में रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड ने सेतुरमन को करीब 18 करोड़ रुपए का लोन बिना जरूरी जांच-पड़ताल के दे दिया था।इसके अलावा कंपनी ने उसे 22 करोड़ रुपए का होम लोन भी दिया। जिसमें कई नियम तोड़े गए। इन लोन की बड़ी रकम का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए किया गया और आज तक वापस नहीं किया गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sandeepa virk (@sandeepavirk)

ईडी ने 12 अगस्त को संदीपा को गिरफ्तार किया था और कोर्ट ने उसे 14 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेजा। ईडी का कहना है कि जांच अभी जारी है और ईडी को उम्मीद है कि आगे और बड़े खुलासे होंगे।


 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News