शादी के 34 साल बाद अर्चना पूरन और परमीत सेठी के रिश्ते में आई दरार! एक्ट्रेस ने बताया सच
Wednesday, May 21, 2025-08:50 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों से आए दिन स्टार्स के बनते और बिगड़ते रिश्तों की खबरें सामने आती रहती हैं। बीते दिनों गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा के तलाक लेने की खबर आई थी। वहीं अब एक और चर्चित कपल के रिश्ते में दारार आने की खबर आई है। ये कपल और कोई नहीं बल्कि कॉमेडियन और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठ हैं। जी हां, कहा जा रहा है कि शादी के 34 बाद अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादीशुदा जिंदगी में खटपट हो गई। वहीं खबर विवाद बनता देख अब अर्चना पूरन ने खुद चुप्पी तोड़ी। जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा है...
दरअसल, हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी संग बहस का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था जिसे देख फैंस ने चिंता जाहिर की थी।अब इसी का जवाब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिया है। उन्होंने अपनी शादीशुदा लाइफ में चल रही दिक्कतों वाली अफवाहों को एकदम खारिज कर दिया है।
वीडियो में अर्चना ने कहा कुछ दिन पहले, एक फैन ने उनके और परमीत के बीच तनाव को महसूस करते हुए उनके रिश्ते पर चिंता जाहिर की थी लेकिन मैं बता दूं कि वो बहुत ही नॉर्मल बहस थी। हम सभी हर मुद्दों पर चर्चा करते हैं लेकिन उनके बीच सच में किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं है।
बता दें कि अर्चना और परमीत सेठी ने 30 जून 1992 को एक सीक्रेट वेडिंग की थी।दोनों ने घर से भागकर एक मंदिर में सात फेरे लिए थे।फिर करियर के डर से इस कपल ने कई साल तक अपनी इस शादी को छुपाकर भी रखा था।आज ये दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं जो इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे हैं। कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश भी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्चना पूरन सिंह कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का हिस्सा है। इसके अलावा वो फिल्म 'नादानियां' में नजर आई थी। अर्चना सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं