क्या पाकिस्तानी फिल्म से इंस्पायर्ड है शाहिद की ''बत्ती गुल मीटर चालू''
Tuesday, Sep 04, 2018-02:43 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू जल्द ही रिलीज होने वाली है। बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस ट्रेलर को देखने के बाद से ही ही पाकिस्तान के एक फिल्ममेकर ने दावा किया कि यह फिल्म उनकी फिल्म से इंस्पायर है।
दरअसल, पाकिस्तान में बनी फिल्म एक्टर इन लॉ के निर्देशक और राइटर नबील कुरेशी का कहना है कि वह इस बात से बहुत दुखी हैं कि बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी उनकी फिल्म से मिलती-जुलती है।
उन्होंने एक पाकिस्तानी वेबसाइट को स्टेटमेंट देते हुए कहा है कि यह बेहतर होता है कि अगर उन्हें वाकई ऐसी कहानी बनानी थी, तो उन्हें इसके राइट्स खरीदने चाहिए थे। उन्होंने आगे कहा है कि बॉलीवुड हॉलीवुड की फिल्मों के रीमेक्स बनाते हैं तो उन्हें क्रेडिट देते हैं, वह हमसे भी इसके लिए पूछ सकते थे और इसकी वजह से वह शर्मिंदगी से भी बच सकते थे।
चूंकि ट्रेलर देखकर तो यही लग रहा है कि यह एक्टर इन लॉ से ही मेल खाती हुई है। नबील कुरैशी का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब उनकी इस फिल्म की नकल की गई है।
फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की बात करें तो इसकी कहानी उत्तराखंड के एक छोटे से कस्बे में बुनी गई हैं और निर्देशक श्री नारायण सिंह ने मजाकिया अंदाज में एक गंभीर मुद्दे को उठाने की कोशिश की है।
फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे इंटरनेट पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी।
बता दें कि दोनों ही फिल्में बिजली की ही समस्या से लड़ती नजर आ रही हैं। दोनों ही फिल्मों में एक आम आदमी बिजली की कटौती के लिए लड़ते दिखाई दे रहे हैं। अंज में हम तो इतना ही कह सकते हैं कि अगर यह फिल्म पाकिस्तानी फिल्म एक्टर इन लाॅ की काॅपी नहीं हैं तो यह फिल्म पाकिस्तानी फिल्म से इंस्पायर हो कर बनाई गई है।