पोता तो हैंडसम लग रहा था, फिल्म ही खराब थी..इब्राहिम की डेब्यू फिल्म पर दादी शर्मिला टैगोर ने की स्पष्ट टिप्पणी
Tuesday, Apr 15, 2025-01:09 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई बंगाली फिल्म पुरातन को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद एक्टिंग में कमबैक किया है। इसी बीच अब शर्मिला ने एक इंटरव्यू में अपने नाती-नातिन सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने जहां सारा की मेहनत और काबिलियत की खुलकर सराहना की, वहीं इब्राहिम की पहली फिल्म ‘नादानियां’ पर उन्होंने एकदम साफ दी।
शर्मिला टैगोर ने सारा और इब्राहिम दोनों की प्रशंसा करते हुए कहा, “सारा और इब्राहिम शानदार काम कर रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा- “इब्राहिम की फिल्म अच्छी नहीं थी, पर वह उसमें बेहद हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने पूरी कोशिश की है और यह बातें आमतौर पर सबके सामने नहीं कही जातीं, लेकिन सच कहूं तो फिल्म कुछ खास नहीं थी। आखिर में फिल्म की क्वालिटी ही मायने रखती है।”
शर्मिला ने अपनी पोती सारा अली खान की तारीफ करते हुए उन्हें एक कड़ी मेहनत करने वाली और बहुप्रतिभाशाली एक्ट्रेस बताया। उन्होंने कहा- “सारा बहुत मेहनती है और उसमें बहुत कुछ करने की क्षमता है। वह जो चाहे हासिल कर सकती है।”
'नादानियां' को मिले खराब रिव्यू
बता दें, इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई। फिल्म को लेकर पहले से काफ़ी चर्चा थी, खासकर दोनों स्टार किड्स के कारण। लेकिन रिलीज़ के बाद फिल्म को नकारात्मक समीक्षाएं मिलीं।