सलमान ने फैमिली संग मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, बहन अलवीरा के घर जुटा पूरा खानदान, सामने आई झलकियां

Sunday, Aug 10, 2025-12:28 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपने पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों के लिए भी जाने जाते हैं। हर साल की तरह इस बार भी भाईजान रक्षाबंधन का त्योहार बेहद पारंपरिक अंदाज़ में मनाते नजर आए। भाई-बहन के इस खास दिन पर खान परिवार ने एक साथ समय बिताया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

इस साल रक्षाबंधन का आयोजन सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री के घर पर हुआ, जहां पूरा खान परिवार इक्टठा हुआ। इस मौके पर सलमान खान के साथ उनके पिता सलीम खान, मां हेलेन, भाई अरबाज खान, उनकी पत्नी शूरा खान, भाई सोहेल खान, और सोहेल के बेटे निर्वाण खान भी मौजूद थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Atul Agnihotri (@atulreellife)

अतुल अग्निहोत्री ने शेयर किया सेलिब्रेशन का वीडियो
सलमान खान के जीजा और फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने इस खास मौके का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो काफी तेजी से वायरल हो गया। वीडियो की शुरुआत में अलवीरा, सलमान खान को राखी बांधती नजर आती हैं। इसके बाद घर के बच्चों की झलक दिखाई देती है, जहां अलीजेह सभी भाइयों को राखी बांधती हैं।

वीडियो में सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में बेहद स्मार्ट और कैज़ुअल अंदाज़ में नजर आते हैं। परिवार के साथ उनका स्नेहपूर्वक व्यवहार फैंस के दिल को छू गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अरबाज खान पहुंचे प्रेग्नेंट पत्नी शूरा के साथ
इस बार का रक्षाबंधन खास इसलिए भी था क्योंकि अरबाज खान अपनी प्रेग्नेंट वाइफ शूरा खान के साथ पहुंचे। शूरा ने गुलाबी सूट पहना और वो अपने बेबी बंप को बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से फ्लॉन्ट करती नज़र आईं। वहीं अरबाज पारंपरिक पठानी लुक में दिखाई दिए।

वीडियो में एक और भावुक पल तब सामने आया जब सलमान खान अपने पिता सलीम खान को प्यार से सहारा देते हुए नज़र आए।  

वर्कफ्रंट पर सलमान खान
काम की बात करें तो सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म "बैटल ऑफ गलवान" की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वो 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से नवाजा गया था। 
इसके अलावा सलमान खान टीवी पर भी धमाल मचाने को तैयार हैं। वह एक बार फिर से पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' को होस्ट करते नजर आएंगे। शो की शुरुआत 24 अगस्त से होने जा रही है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News