पाक एक्ट्रेस Hania Aamir संग स्क्रीन शेयर दिलजीत दोसांझ, वायरल तस्वीर ने दिया हिंट

Thursday, Feb 20, 2025-03:13 PM (IST)



मुंबई: दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट के बाद से पूरी दुनिया में छाए हुए हैं। विदेशों में भी दिलजीत दोसांझ और उनके गानों का बोलबोला है। दिलजीत की तरह ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं।एक के बाद एक हिट शोज के चलते उनकी फैन फॉलोइंग इंडिया में बढ़ी। इसके बाद उनका नाम पॉपुलर सिंगर बादशाह (Badshah) से जुड़ रहा था। इतना ही नहीं दिलजीत के काॅन्सर्ट में भी हानिया ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

PunjabKesari

दिलजीत ने जैसे ही हानिया आमिर को अपने शो में देखा, तो सिंगर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को स्टेज पर बुलाकर उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया। वहीं इन सबके बीच खबर आ रही है कि  दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर एक बार फिर साथ दिखाई दे सकते हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

दरअसल, हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में रेज जैकेट में पोज दे रहे थे। उन्होंने अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन उनकी आखिरी फोटो में कुछ ऐसा था जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को अचानक हानिया आमिर की याद आ गई। फोटो में दिलजीत ने नेचर की तस्वीर शेयर की है।

PunjabKesari

अगर आप सोच रहे हैं इसका हनिया से क्या कनेक्शन हैं, तो वो भी बता देते हैं। दरअसल, हानिया आमिर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर हूबहू यही तस्वीर शेयर की थी। ये दोनों एक ही जगह की तस्वीर शेयर कर क्या फैंस को कोई हिंट देना चाहते हैं?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MHF Magazine 🇵🇰 (@mhf.magazine)

इसके अलावा एक तस्वीर भी वायरल हो रही हैं जिसमें दिलजीत दोसांझ, नीरू बावजा के साथ हानिया आमिर नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए मिले होंगे। अब ये कोई म्यूजिक वीडियो होगा या फिर कोई फिल्म? अभी तक इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल फैंस तो बस यही सोचकर खुश हो गए हैं कि उन्हें एक बार फिर दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर को साथ देखने का मौका मिलेगा। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News