जब सैफ अली खान पर हुआ हमला,  बहन करिश्मा और दोस्त सोनम-रिया के साथ डिनर पार्टी कर रही थीं करीना ! पोस्ट वायरल

Thursday, Jan 16, 2025-09:07 AM (IST)

मुंबई: 16 जनवरी को बाॅलीवुड इंडस्ट्री से एक खबर सामने आई। खबर आई कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में चोर घुसे और किसी नुकीली चीज से उनपर हमला कर दिया।

PunjabKesari

सैफ इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं उनका इलाज चल रहा है। जिस वक्त सैफ पर हमला हुआ उनकी वाइफ करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा, सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ डिनर पार्टी कर रही थीं। करीब 7 घंटे पुराना उनका इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

करीना कपूर ने खबर लिखे जाने से करीब 7 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपनी बहन करिश्मा कपूर की स्टोरी को री-शेयर किया। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि वो घर में हैं। कैप्शन में लिखा है-'गर्ल्स नाउट आउट'। टेबल पर खाने-पीने की चीजें रखी हुई हैं। ये घर किसका है ये तो नहीं पता। वहीं  जब सैफ पर हमला हुआ तो करीना कहां थीं, इसको लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है।

PunjabKesari

सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां उनका इलाज चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पहले चाकू मारा गया है या चोर के साथ हुई झड़प में वह घायल हुए हैं। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस के मुताबिक सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया। सैफ के गले पर 10 सेंटीमीटर का घाव आया है साथ ही उनके हाथ और पीठ पर भी चोटें आई हैं। उनकी पीठ में एक नुकीली चीज घुसाई गई थी जिसे कल रात सर्जरी के दौरान निकाल दिया गया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News