शादी के 3 साल बाद रिश्ता खत्म! संग्राम सिंह से तलाक ले रही हैं पायल रोहतगी! पति की कंपनी से दिया इस्तीफा
Wednesday, Jul 09, 2025-10:57 AM (IST)

मुंबई: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दिसंबर में दोनों के बीच की लड़ाई जगजाहिर हो गई थी। वहीं अब कपल के अलग होने की खबरें चर्चा में हैं। खबरें हैं कि शादी के 3 साल बाद दोनों तलाक ले रहे हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने तो अपने पति के चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया है जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी।
पायल ने अपने रेजिग्नेशन लेटर की फोटो शेयर की जिसमें लिखा है-'मैं व्यक्तिगत कारणों से संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे रही हूं। मैं बोर्ड से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जरूरी फॉर्म दाखिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। मैं फाउंडेशन से जुड़ने के अवसर के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हूं और मैं संगठन को उसके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करती हूं।'
इसके साथ पायल ने एक क्रिप्टिक कैप्शन लिखते हुए कहा- ' कभी-कभी शांति दूरी जैसी दिखती है।' इस इस्तीफे के बाद तो तलाक की चर्चा और हो गई हैं हालांकि पायल और संग्राम ने आधिकारिक तौर पर तलाक की पुष्टि नहीं की है।
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे।शादी के कुछ समय तक तो दोनों का प्यार सोशल मीडिया पर दिखा लेकिन दोनों की लड़ाई के वायरल होने में देरी नहीं हुई।पिछले साल दिसंबर में पायल और संग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों बहस करते दिख रहे थे। इसमें उन्होंने संग्राम पर आरोप लगाया कि बच्चा पैदा ना कर पाने के कारण वो उनके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने औरतों के खिलाफ विचार रखने वाले परिवार की भी आलोचना की थी। इल्जाम लगाया कि उनका मानना है कि महिलाओं का काम सिर्फ खाना बनाना, बच्चे पैदा करना और घूंघट में रहना है।