को-स्टार मुकुल देव के निधन से सलमान खान को लगा तगड़ा झटका, कहा- भाई तुम बहुत याद आओगे
Sunday, May 25, 2025-10:37 AM (IST)

मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को उस वक्त गहरा सदमा लगा, जब मशहूर एक्टर मुकुल देव के निधन की खबर सामने आई। मुकुल देव का 23 मई को निधन हो गया और उनकी मौत की खबर ने सबको तोड़ कर रख दिया। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते नजर आए। वहीं, सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपने दिवंगत सह-कलाकार मुकुल देव को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की।
मुकुल देव ने सलमान खान संग 'जय हो', अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' और शाहिद कपूर की 'आर. राजकुमार' जैसी कई फिल्मों में काम किया। ऐसे में उनके जाने से एक्टर्स को तगड़ा झटका लगा है और उनकी मौत पर यकीन नहीं हो रहा।
सलमान खान ने अपने बेहद करीबी मुकुल को खोने पर दुख जताते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे भाई मुकुल बहुत याद आओगे। रेस्ट इन पीस।'
भाईजान ने मुकुल संग जो थ्रोबैक फोटो शेयर की है, उसमें मुकुल गुस्से में सलमान की तरफ आते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर किसी शूटिंग सेट पर ली गई थी।
बताया जा रहा है कि मुकुल देव कई दिनों से बीमार थे और आईसीयू में भर्ती थे। काफी दिनों तक बीमारे से लड़ते हुए मुकुल ने 54 साल की उम्र में जिंदगी की अंतिम सांस ली।