OH NO ! सलमान खान की सुरक्षा में चूक,देर शाम ग्लैक्सी अपार्टमेंट में घुसा संदिग्ध

Thursday, May 22, 2025-01:22 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान यानि एक्टर सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक शख्स अवैध रूप से घुसा गया था।सूत्र के मुताबिक यह घटना 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट की है । इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संदर्भ में BNS की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सलमान खान की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में बांद्रा पुलिस को बताया कि 20 मई को लगभग 09:45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया फिर मैंने उसे समझाया और उस जगह से चले जाने को कहा। इसके बाद इस घटना से गुस्साए शख्स ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया।

PunjabKesari

शाम करीब 7:15 बजे वही अज्ञात व्यक्ति गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर प्रवेश कर गया।  मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े जाने पर शख्स ने कहा-मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही है इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था।'

PunjabKesari

बता दें सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और उनके घर के बाहर जब से फायरिंग हुई है उसके बाद से उनकी सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है।सलमान जहां भी जाते हैं वह सिक्योरिटी से घिरे रहते हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News