पत्नी संग वायरल हुईं दिलजीत दोसांझ की तस्वीर! ''मिस्ट्री गर्ल'' ने बताई अपनी पहचान
Friday, Apr 12, 2024-01:32 PM (IST)
मुंबई: पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ यूं तो अपनी प्रोफैशनल लाइफ के चलते चर्चा में रहते हैं लेकिन बीते कई दिनों से उनकी शादी की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में दिलजीत के करीबी दोस्तों में से एक ने खुलासा किया कि सिंगर की पत्नी और उनका बेटा अमेरिका में रहते हैं। वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने के लिए फेमस दिलजीत ने अभी तक इस चर्चा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसी बीच दिलजीत दोसांझ की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर वायरल हो रही है।
तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। सामने आई इन तस्वीरों में दिख रही लड़की को लोग दिलजीत की पत्नी बता रहे हैं। वहीं अब इन खबरों पर मिस्ट्री गर्ल का रिएक्शन सामने आया है। महिला ने दावा किया कि दिलजीत के साथ उनकी तस्वीरें हैं लेकिन वह उनकी पत्नी नहीं हैं। उनका नाम संदीप कौर नहीं है।
रेडिट पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए इस लड़की ने लिखा- 'इंटरनेट पर दिलजीत की पत्नी की जो तस्वीर है वह संदीप कौर नाम की महिला नहीं है।वो मैं हूं!' कुछ समय पहले वह एक मॉडल के रूप में काम करती थीं और फिल्म 'मुख्तियार चड्ढा' के लिए एक म्यूजिक वीडियो 'शून शान' में दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया था। तब से सिंगर के साथ उनकी तस्वीरों को इंटरनेट पर 'दिलजीत दोसांझ की पत्नी' के रूप में दुर्भावनापूर्ण रूप से इस्तेमाल किया गया है।'
मिस्ट्री गर्ल ने आगे लिखा- 'मुझे दोस्तों और रिश्तेदारों ने बताया कि इंटरनेट पर मेरी फोटो को "दिलजीत दोसांझ की पत्नी" के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले तो मैंने इसे हंसी में उड़ा दिया क्योंकि मुझे नहीं पता था कि यह कैसे हुआ, और मैंने YouTube और Quora पर कुछ रिक्वेस्ट को हटाने की कोशिश की।मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इमेज इतने सालों तक रहेगी।'
पोस्ट में लड़की ने लिखा- 'यह खबर बार-बार वायरल होती रहती है और यहां हम एक बार फिर हाल ही में कई टिकटॉक और इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस्तेमाल की गई मेरी फोटो के साथ हैं।मैं बस यह साफ करना चाहती हूं कि यह तस्वीर मेरी है और मैं संदीप कौर नहीं हूं। अगर आप मेरी मदद कर सकते हैं तो प्लीज सिर्फ रिपोर्ट करें या कमेंट करें और पब्लिक को बताएं कि यह उनकी पत्नी नहीं हूं। मैं किसी इंटरनेट फेम या ऐसी किसी चीज की तलाश में नहीं हूं।'
बता दें कि द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दिलजीत दोसांझ के एक दोस्त ने बताया था कि सिंगर ने एक इंडो-अमेरिकन वुमन से शादी की है, जो अपने बेटे के साथ अमेरिका में रहती है हालांकि दिलजीत दोसांझ ने इस तमाम मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।