तीन पीढ़ियां, एक पवित्र पल..अपने मां-बाप और बेटी संग महाकुंभ पहुंची ईशा कोप्पिकर, संगम में डुबकी लगाकर खिला चेहरा

Tuesday, Feb 11, 2025-05:22 PM (IST)

मुंबई. महाकुंभ मेला हर 12 साल में एक बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होता है, जहां लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। वहीं, इन दिनों चल रहे महाकुंभ में मनोरंजन जगत से जुड़े कई अपनी उपस्थति दर्ज करवा चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर का नाम भई शामिल हो गया है। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग महाकुंभ पहुंची, जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।

PunjabKesari

 

ईशा कोप्पिकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी महाकुंभ यात्रा की झलकियां शामिल हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ पवित्र संगम में डुबकी लगाते हुए नजर आ रही हैं। एक फ्रेम में उनके माता-पिता भी उनके साथ हैं, जो इस यात्रा का हिस्सा बने। इस वीडियो को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा, “तीन पीढ़ियां, एक पवित्र क्षण। यहां आस्था, परंपरा और आशीर्वाद है। हमने महाकुंभ के दिव्य जल में डुबकी लगाई।”

 

View this post on Instagram

A post shared by Isha Koppikar (@isha_konnects)

वहीं, एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर के काम की बात करें तो उन्होंने अपना सफर 1997 की तेलुगू फिल्म 'डब्ल्यू/ओ वी. वर प्रसाद' से शुरू किया था, जिसमें वह एक्टर विनीत के साथ एक गाने में नजर आईं। तमिल में उनकी पहली फिल्म प्रशांत के साथ 'कधल कविधाई' थी। 1999 में ईशा कोप्पिकर ने विजय के साथ 'नेन्जिनाइल' में काम किया। साल 2000 में, उन्होंने खालिद मोहम्मद की फिल्म 'फिजा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें वह करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन के साथ एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। वहीं, साल 2001 में उन्होंने अर्जुन रामपाल और सुनील शेट्टी की फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से बॉलीवुड में अपनी पूरी शुरुआत की। उन्हें आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'लव यू लोकतंत्र' में देखा गया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News