अपने बड़े भाई शाहिद कपूर से तुलना नही कर सकता : इशान खट्टर
Saturday, Sep 29, 2018-08:11 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता इशान खट्टर का कहना है कि वह अपनी तुलना बड़े भाई शाहिद कपूर से कभी नही कर सकते हैं। ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ और ‘धड़क’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके इशान अपने आगामी प्रॉजेक्टस को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं। वह इन दिनों अपना समय स्क्रिप्ट पढऩे में बिता रहे हैं। शाहिद कपूर से इशान की तुलना की जा रही है।
इस बारे में पूछे जाने पर इशान ने कहा, मैं इन बातों को ज्यादा अहमियत नहीं देता। यह दर्शकों का अधिकार है कि वे मेरी तुलना करना चाहें या फिर मुझे एक अलग नजरिए से देखें। वे पंसद करें या न करें यह उनका अधिकार है। मेरी कोशिश यही रहेगी कि मैं अपना काम करता रहूं और आगे बढ़ता रहूं। मैं इसलिए भी इन बातों को अहमियत नहीं देता, क्योंकि मैं सपने में भी खुद की तुलना बड़े भाई से नहीं कर सकता।
इशान ने कहा, शाहिद मेरे मेंटॉर एवं टीचर के समान हैं। जब आप उनसे इतना कुछ लेते हैं, तो आपकी यही कोशिश रहती है कि आप उन्हें कभी निराश न करें। मैं हमेशा इसी कोशिश में रहता हूं कि वे मेरे काम और बर्ताव से सहमत रहें। मुझे बुरा इस बात का लगता है कि कुछ लोग मासूमियत से तुलना करते हैं, तो कई लोग निगेटिव नजरिए से कंपेयर करते हैं। यह मुझे बहुत ही खोखलापन लगता है। मुझे अच्छा नहीं लगता कि आप दो भाइयों को बिना वजह एक-दूसरे के विरुद्ध खड़ा कर देते हैं। हमारे बीच में बहुत यूनिटी और प्यार है। मैं उन्हें कभी अपने से कमतर नहीं देख सकता।