बिग बॉस फेम कशिश कपूर के घर में हुई चोरी, लाखों की नकदी लेकर फरार हुआ नौकर
Sunday, Jul 13, 2025-12:06 PM (IST)

मुंबई. बिग बॉस फेम और पॉपुलर एक्ट्रेस कशिश कपूर के साथ एक बड़ी वारदात हो गई है। एक्ट्रेस के घर में चोरी हो गई है। यह चोर कोई और नहीं, बल्कि घर में काम करने वाला नौकर ही निकला। कशिश कपूर के घर का नौकर लाखों की नकदी लेकर फरार हो गया। एक्ट्रेस ने इस मामले में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर हुई चोरी
दरअसल, कशिश कपूर ने अंबोली पुलिस स्टेशन में घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, कशिश कपूर के घर में सालों से नौकरी कर रहे सचिन कुमार चौधरी ने ही घटना को अंजाम दिया है। वो एक्टर के घर से 4.5 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया। जानकारी है कि सचिन बीते पांच महीने से कशिश के घर पर काम कर रहा था।
वहीं, कशिश का कहना है कि 6 जुलाई को उन्होंने अपनी अलमारी में सात लाख रुपये रखे थे, लेकिन 9 जुलाई को उन्हें सिर्फ 2.5 लाख रुपये ही मिले। कशिश ने कहा कि वो अपनी मां को पैसे भेज रही थी और इसके लिए उन्होंने घर में रखी नकदी चेक की, तो वो हैरान रह गई। एक्ट्रेस ने तुरंत इस बात जानकारी पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वर्कफ्रंट पर कशिश कपूर
कशिश कपूर के काम की बात करें तो उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। साथ ही वो बिग बॉस जैसे पॉपुलर रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।