घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा..''इश्कबाज'' एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप

Sunday, Apr 27, 2025-03:42 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक साजिद खान अक्सर ही विवादों में फंसे रहते हैं। अब हाल ही में 'इश्कबाज' और 'मिले जब हम तुम' जैसे शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नवीना बोले ने साजिद को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने साजिद को एक गंदा आदमी बताया और कहा कि इंडस्ट्री में अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्होंने कई महिलाओं का अपमान किया है। 

    PunjabKesari


नवीना बोले ने हाल ही में एक इंटरव्यू में निर्देशक साजिद खान के साथ एक बहुत ही गंदा एक्सपीरियंस शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया और उनसे "अपने कपड़े उतारने" के लिए कहा।  
 


उन्होंने कहा, "वह एक बहुत ही भयानक आदमी था, जिससे मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिलना चाहती, उसका नाम साजिद खान है, वह हममें से बहुतों के पीछे पड़ा और जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई तो उसने हद ही कर दी।"

PunjabKesari

 

निर्देशक के साथ अपनी मुलाकात को याद कर नवीना ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें तब बुलाया था जब वह हे बेबी पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं बहुत उत्साहित थी। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर अंडर गार्मेंट्स में क्यों नहीं बैठ जाती हो, मुझे देखना है कि तुम कितनी कम्फर्टेंबल हो। ये बात मैं आपको 2004 और 2006 की बता रही हूं जब मैंने ग्लैड्रैग्स में काम किया था।"

नवीना ने बताया कि यह मुलाकात साजिद खान के ऑफिस में नहीं बल्कि उनके घर पर हुई थी। हालांकि ये एक अच्छी बात थी कि कोई नीचे उनका इंतजार कर रहा था। एक्ट्रेस ने बताया, "उन्होंने कहा, 'क्यों, आपने स्टेज पर बिकिनी पहनी है, तो इसमें क्या दिक्कत है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News