''ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को ढकें..निधि अग्रवाल के भीड़ में घिरने के विवाद पर एक्टर शिवाजी ने की भद्दी टिप्पणी, हुई कड़ी आलोचना
Thursday, Dec 25, 2025-10:05 AM (IST)
मुंबई. साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल एक इवेंट में बुरी तरह भीड़ में घिर गईं थीं, जहां से उनका निकलना मुश्किल हो गया था। इस दौरान एक्ट्रेस काफी सहम गई थीं। वहीं, निधि के साथ हुई इस घटना के बाद तेलुगु एक्टर शिवाजी ने अपनी अपकमिंग फिल्म धंदोरा के प्री-रिलीज इवेंट में महिलाओं के पहनावे पर कमेंट किया, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई। तो आइए जानते हैं शिवाजी ने आखिर ऐसा क्या कहा...

शिवाजी की टिप्पणी
तेलुगु एक्टर शिवाजी ने कहा,"मैं सभी अभिनेत्रियों से अनुरोध करता हूं कि वे खुले कपड़े न पहनें। कृपया साड़ी या ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को पूरी तरह से ढकें। सुंदरता पूरे पहनावे या साड़ी में होती है, न कि शारीरिक आकर्षण दिखाने में। स्वतंत्रता अनमोल है - इसे मत खोइए। लोग आपके आचरण के आधार पर आपका सम्मान करेंगे। चकाचौंध की भी सीमा होनी चाहिए। इसे एक निश्चित रेखा को पार नहीं करना चाहिए।"
I sincerely apologise for my words during the Dhandoraa pre-release event last night.@itsmaatelugu pic.twitter.com/8zDPaClqWT
— Sivaji (@ActorSivaji) December 23, 2025
इस दौरान एक्टर ने एक सप्ताह पहले हैदराबाद के लुलु मॉल में निधि अग्रवाल संग हुई घटना का जिक्र किया, जहां वह अनियंत्रित भीड़ में घिरने के कारण बेहद परेशान नजर आईं थीं। उन्होंने कहा- वहां एक बड़ी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने निधि को खींचना शुरू कर दिया। उन्होंने स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई थी; वह बहुत अच्छी लड़की हैं, लेकिन एक विशाल भीड़ उन पर टूट पड़ी। मैंने उनका चेहरा देखा - वह बहुत शर्मिंदा थीं। इसीलिए मुझे लगा कि मुझे इस बारे में बोलना चाहिए।"
शिवाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
