कानूनी पचड़े में फंसी KGF स्टार यश की मां, जमीन हड़पने का लगा आरोप
Sunday, Jan 04, 2026-03:02 PM (IST)
मुंबई. कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश आमतौर पर अपनी फिल्मों और पर्सनलिटी को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी मां पुष्पा अरुण कुमार से जुड़ा एक कानूनी मामला है। हाल ही में कोर्ट के आदेश के बाद इस केस में नया मोड़ आया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है।
दरअसल, हसन जिले के विद्यानगर इलाके में स्थित एक आवासीय परिसर को लेकर विवाद सामने आया था। इस मामले में जीपीए धारक देवराजू ने यश की मां पुष्पा अरुण कुमार पर करीब 1500 वर्ग फुट जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था। शिकायत के मुताबिक, उक्त जमीन पर मालिकाना हक देवराजू का था, लेकिन वहां पुष्पा अरुण कुमार की ओर से एक बड़ा परिसर बनवा लिया गया था। अपनी जमीन वापस पाने के लिए देवराजू लंबे समय से कोर्ट के चक्कर काट रहे थे। आखिरकार अदालत के आदेश के बाद अब शिकायतकर्ता ने अपने कब्जे वाली जमीन को खाली करवा लिया है।

यह पहला मौका नहीं है जब यश की मां किसी विवाद के कारण सुर्खियों में आई हों। इससे पहले भी वह एक बड़े धोखाधड़ी मामले की शिकार हो चुकी हैं। उस वक्त पुष्पा अरुण कुमार ने फिल्म प्रमोटर हरीश अरासु के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला कन्नड़ फिल्म ‘कोथलावाड़ी’ के प्रमोशन से जुड़ा था, जिसे पुष्पा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया था।
शिकायत के अनुसार, फिल्म के प्रमोशन की जिम्मेदारी हरीश अरासु को सौंपी गई थी, जिसमें करीब 2.3 लाख रुपये खर्च होने थे। आरोप है कि प्रमोशन के नाम पर हरीश ने अलग-अलग जगहों से लगभग 24 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए। इसके अलावा, प्रिंट मीडिया में विज्ञापन के लिए पुष्पा अरुण कुमार ने 65 लाख रुपये भी दिए थे, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का सही तरीके से प्रचार नहीं किया गया।
इतना ही नहीं, जब पैसों का हिसाब मांगा गया तो हरीश अरासु ने कथित तौर पर बदसलूकी की और फिल्म के खिलाफ नकारात्मक प्रचार करने की धमकी भी दी। इस पूरे मामले को लेकर पुष्पा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
गौरतलब है कि यश की मां पुष्पा अरुण कुमार खुद भी फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी हुई हैं। वह ‘पीए प्रोडक्शंस’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं। इसी बैनर तले बनी कन्नड़ फिल्म ‘कोथलावाड़ी’ इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, इन विवादों की वजह से उनका नाम बार-बार सुर्खियों में आ रहा है, जिससे यश और उनका परिवार भी चर्चा का केंद्र बन गया है।
