पुराने ख्याल वाले हैं गौहर खान के ससुर: इंटीमेट सीन्स के चलते नहीं देखी बहू की फिल्म? बोले-''बेटा उसे काम करने से रोके...
Wednesday, Oct 08, 2025-02:25 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बाॅस 7' विनर गौहर खान इस समय हैप्पी फेज में हैं। गौहर ने हाल ही में दूसरे बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इसी बीच गौहर खान के ससुर और दिग्गज म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने बहूरानी को लेकर कुछ ऐसा कहा जो इस समय चर्चा में हैं।
गौहर ने साल 2020 में दिग्गज म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग शादी की थी। शादी के बाद से वो फिल्मों और टीवी से जरा दूर ही हैं। गौहर अपने घर-परिवार में जरा व्यस्त हो गई हैं और उनकी करियर की गाड़ी पटरी से उतर गई. वो ऑन एंड ऑफ काम कर रही हैं लेकिन उनके करियर की रफ्तार जरा कम हो गई है। अब एक्ट्रेस के ससुर ने इस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वो शादी के बाद एक्ट्रेस के काम करने के सख्त खिलाफ हैं। इतना ही नहीं वो अपनी बहू गौहर खान की फिल्में और सीरियल्स नहीं देखते हैं।
जैद के पास हक है कि वो गौहर को काम करने से रोके
इस्माइल दरबार ने अपनी दूसरी पत्नी आयशा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने करियर के पीक पर शादी कर ली थी और शादी के बाद आयशा ने पति और बच्चे के लिए सबकुछ छोड़ दिया था। उनके पास गौहर खान पर अपने फैसले थोपने का हक नहीं है लेकिन वो कहते हैं कि जैद के पास हक है कि वो गौहर खान को काम करने से रोक सकें।
दूसरी पत्नी आयशा की दी मिसाल
बहू गौहर खान के करियर के बारे में आगे बात करते हुए इस्माइल कहते हैं-'मुझे बस इतना पता है कि जैद के साथ उसका रिश्ता बहुत अच्छा है और वह एक बेहतरीन मां है। इसमें ईमानदारी से बात करने में कोई हर्ज नहीं है हालांकि मेरी पत्नी आयशा की सबसे बड़ी बात यह थी कि उसने अपने बच्चे के लिए काम करना बंद कर दिया था।'
इंटीमेट सीन्स के डर से नहीं देखी बहू गौहर की फिल्में
इस्माइल दरबार आगे कहते हैं-टदेखिए, मैं एक पिछड़े परिवार से आता हूं। जब भी किसी फिल्म में कोई असंवेदनशील दृश्य आता था, कोई इंटीमेट सीन आता था तो हम नजरें फेर लेते थे। आज भी हमारे घर में ऐसा ही होता है। गौहर अब हमारे परिवार का हिस्सा हैं उनकी प्रतिष्ठा की जिम्मेदारी हमारी है हालांकि मैं उसे काम करने से मना नहीं कर सकता; यह अधिकार केवल जैद का है इसलिए मैं उन गतिविधियों में शामिल नहीं होता जो मुझे परेशान कर सकती हैं। मैं अपने शब्दों को घुमा-फिरा कर नहीं कहता। मुझे पता है कि मैं जो देखूंगा उसे बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा और अगर मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा तो मैं उसे कह दूंगा।'
मुंबई: