महाठग सुकेश चंद्रशेखर से डरीं जैकलीन फर्नांडिस ! चंद घंटों में ही वापस ली लव लेटर्स के ख‍िलाफ दी याचिका

Wednesday, Feb 14, 2024-01:00 PM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने बीते दिनों ही ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने सुकेश पर जेल में रहकर लेटर भेजकर परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया था।

PunjabKesari

इसके साथ ही उनसे जुड़ा कोई भी लेटर पब्लिक करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की थी। लेकिन अब शिकायत के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने ये याचिका वापिस ले ली है। जी हां, आपने ठीक पढ़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक  अब जैकलीन ने दिल्ली की एक अदालत में दी अपनी याचिका वापस ले ली है। 

PunjabKesari

 

जैकलीन और सुकेश 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस के कारण चर्चा में हैं। ये मामला दिसंबर 2021 का है। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने के बाद जैकलीन से ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। एक्ट्रेस इंडिया से बाहर भी नहीं जा सकती थीं।

PunjabKesari

 

 

सुकेश 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने के बाद जैकलीन के करियर  पर भी इसका असर पड़ा।  उन्हें नागार्जुन स्टारर मूवी 'द घोस्ट' से हटा दिया गया। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News